IND vs AUS, 1st T20I: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी से जीता भारत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने 8 विकेट गंवाकर खेल की अंतिम गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: November 23, 2023 10:47 PM2023-11-23T22:47:08+5:302023-11-23T23:03:38+5:30

IND vs AUS, 1st T20I 2023 Team India beats Australia by 2 wickets | IND vs AUS, 1st T20I: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी से जीता भारत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs AUS, 1st T20I: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी से जीता भारत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

googleNewsNext
Highlightsकप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव 42 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।वहीं ईशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए, इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल थेफिनिशिर के रूप में रिंकु सिंह ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए

IND vs AUS, 1st T20I: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में ईशान किशन के अर्धशतकीय पारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने 8 विकेट गंवाकर खेल की अंतिम गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में पहला झटका रितुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। वह बिना खाता खोले रन आउट के शिकार हुए।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज से की। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। अंत में रिंकु सिंह ने एकबार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतिम गेंद में छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि यह नो गेंद साबित हुई थी। उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। 

कंगारू टीम के तनवीर सांगा ने 2 विकेट और सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट निकाला। वहीं बल्लेबाजी में जोश इंग्लिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। टी20 मैच में उनका यह शतक 47 गेंदों में आया। उन्होंने 50 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। 

इंग्लिस के अलावा सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में मजबूती मिली और ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाते हुए 208 रन बनाए हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। 

Open in app