IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर ने रच डाला इतिहास, आस्ट्रेलिया के लिए बनाए सबसे तेज 5,000 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 14, 2020 08:56 PM2020-01-14T20:56:22+5:302020-01-14T20:58:07+5:30

IND vs AUS, 1st ODI: david warner fastest 500 runs for australia | IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर ने रच डाला इतिहास, आस्ट्रेलिया के लिए बनाए सबसे तेज 5,000 रन

IND vs AUS, 1st ODI: डेविड वॉर्नर ने रच डाला इतिहास, आस्ट्रेलिया के लिए बनाए सबसे तेज 5,000 रन

googleNewsNext

विस्फोटक डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच एकतरफा बनाकर मंगलवार को 74 गेंद शेष रहते हुए रिकॉर्ड 10 विकेट से जीत दर्ज की। 

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम मंगलवार को भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया। वॉर्नर ने इस मामले में डीन जोंस को पीछे किया है।

वॉर्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं। रिकी पोंटिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए।

इस मामले में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 104 मैचों की 101 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं। विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 120 मैचों की 114 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं।

Open in app