IND Vs AFG: दूसरा टी20 आज इंदौर में, रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतने पर, विराट कोहली की होगी वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतिम बार 2022 के टी-20 विश्वकप में खेले थे। कोहली ने अपने करियर का एकमात्र टी20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ ही लगाया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 14, 2024 10:37 AM2024-01-14T10:37:11+5:302024-01-14T10:38:50+5:30

IND Vs AFG 2nd T20I In Indore Rohit Sharma Virat Kohli possible playing 11 | IND Vs AFG: दूसरा टी20 आज इंदौर में, रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतने पर, विराट कोहली की होगी वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग 11

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsदूसरा टी20 मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगाअब इंदौर में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगीदूसरे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी

IND Vs AFG 2nd T20I In Indore: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टी20 मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) के अर्धशतक की मदद से मोहाली में  अफगानिस्तान को 15 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया था। इस तरह भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 158 रन बनाये थे जिसे  भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

अब इंदौर में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी। 14 माह के बाद खेलने उतरे कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में खास नहीं कर सके और खाता खोले बिना आउट हुए। दूसरे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान वापसी करके इस मैच को जीतकर सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाना चाहेगा। विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी करेंगे ऐसे में यह देखना होगा कि उनके लिए किसे अपनी जगह छोड़नी पड़ती है। इस मैच में रोहित के साथ विराट ओपनिंग करने भी उतर सकते हैं। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतिम बार 2022 के टी-20 विश्वकप में खेले थे। कोहली ने अपने करियर का एकमात्र टी20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ ही लगाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर पर भी सबकी नजर होगी। भारतीय कप्तान टी20 विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए कुछ प्रयोग भी कर सकते हैं। 

संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।

Open in app