IND VS AFG 2024: अफगानिस्तान टीम की घोषणा, आईसीसी विश्व कप से पहले अंतिम टी20 सीरीज!, 11 से 17 जनवरी तक होंगे मैच, यहां देखें लिस्ट और शेयडूल

IND VS AFG 2024: भारत में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम की घोषणा की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 6, 2024 06:44 PM2024-01-06T18:44:33+5:302024-01-06T18:46:29+5:30

IND VS AFG 2024 Afghanistan names squad for T20I Series against India Last T20 series before ICC T20 World Cup 3 match series from 11 to 17 January see list here | IND VS AFG 2024: अफगानिस्तान टीम की घोषणा, आईसीसी विश्व कप से पहले अंतिम टी20 सीरीज!, 11 से 17 जनवरी तक होंगे मैच, यहां देखें लिस्ट और शेयडूल

file photo

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान को टीम में शामिल किया गया है। मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। यूएई के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

IND VS AFG 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी। 11 जनवरी से पंजाब के मोहाली से इसकी शुरुआत हो रही है। भारत में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम की घोषणा की।

अफगानिस्तान के नियमित T20I कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है। इब्राहिम जादरान जिन्होंने शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जीत दिलाई, भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। यूएई के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तान टीमः इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

मैच विवरणः समय-

11 जनवरी, पहला टी20 मैच, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, 7:00 PM

14 जनवरी, दूसरा टी20 मैच, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, 7:00 बजे PM

17 जनवरी, तीसरा टी20 मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 7:00 PM

अफगानिस्तान के कोच बने रहेंगे ट्रॉट

पिछले कुछ अर्से में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का करार एक साल के लिये बढ़ा दिया गया है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने जुलाई 2022 में पदभार संभाला था और 2023 के आखिर में उनका 18 महीने का कार्यकाल खत्म हो गया। उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने टी20 एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और बांग्लादेश को पहली बार वनडे सीरीज में हराया। वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को मात दी। अफगानिस्तान टीम इस समय यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है।

दर्शकों को 743 रुपये खर्च करने होंगे

इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच आगामी 14 जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के निचले ईस्ट स्टैंड के सबसे सस्ते टिकट के लिए दर्शकों को 743 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहली मंजिल स्थित साउथ पवेलियन के सबसे महंगे टिकट के लिए 5,947 रुपये देने होंगे।

मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने टिकट दरों की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्थानीय होलकर स्टेडियम में अफगानिस्तान पहली बार कोई मैच खेलेगा।

अधिकारी ने बताया कि भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से शुरू होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को खत्म होगी। ये मैच क्रमश: मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने हैं।

Open in app