पार्थिव पटेल की टीम इंडिया में वापसी, 13 साल बाद मिला 'मौका'

सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को किया गया है शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 13, 2018 04:53 PM2018-01-13T16:53:20+5:302018-01-13T16:56:28+5:30

IND V SA: Parthiv Patel in 2nd Test, playing first test outside asia since january 2004 | पार्थिव पटेल की टीम इंडिया में वापसी, 13 साल बाद मिला 'मौका'

पार्थिव पटेल

googleNewsNext

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को शामिल किया है। पार्थिव को रिद्धिमान साहा के फिट ने होने की वजह से मौका दिया गया है। इस मैच में उतरने के साथ ही पार्थिव पटेल ने लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर ली है। 

भारत के लिए एशिया के बाहर 13 साल बाद टेस्ट मैच खेले पार्थिव

वैसे तो 32 वर्षीय पार्थिव पटेल भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। लेकिन एशिया के बाहर पार्थिव ने आखिरी बार भारत के लिए 13 साल पहले 2004 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। 

उस टेस्ट मैच में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 241 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि ये स्टीव वॉ का 168वां और आखिरी टेस्ट मैच भी था। सबसे खास बात ये है कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी ने उस समय अपना डेब्यू नहीं किया था।      

पार्थिव पटेल ने अब तक भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 878 रन बनाए हैं। वहीं 38 वनडे मैचों में पार्थिव ने अब तक 4 अर्धशतकों की मदद से अब तक 736 रन बनाए हैं। पार्थिव ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 52 कैच और 10 स्टम्पिंग की है। वहीं वनडे में उन्होंने अब तक 30 कैच लिए हैं और 9 स्टम्पिंग की हैं। 

केपटाउन टेस्ट में खेले रिद्धिमान साहा ने मैच में 10 कैच लेते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था और वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

 

Open in app