IND A vs PAK A: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कांटे की टक्कर, 7 रन से जीती 'इंडिया ए'

इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 176 रन ही बना सका और तिलक वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय ए टीम मुकाबला 7 रनों से जीत गई। 

By रुस्तम राणा | Updated: October 19, 2024 23:10 IST2024-10-19T22:43:40+5:302024-10-19T23:10:27+5:30

IND A vs PAK A: A close contest between India and Pakistan in the Emerging Asia Cup, 'India A' won by 7 runs | IND A vs PAK A: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कांटे की टक्कर, 7 रन से जीती 'इंडिया ए'

IND A vs PAK A: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कांटे की टक्कर, 7 रन से जीती 'इंडिया ए'

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: भारत ए ने शनिवार को टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में पाकिस्तान को 7 रनों से धूल चटाई। ओमान के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया यह मुकाबला कांटे की टक्कर वाला रहा। जहां मैदान के भीतर गहमागहमी के बीच दर्शकों को हैरतंगेज क्षण भी देखने को मिले। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 176 रन ही बना सका और तिलक वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय ए टीम 7 रनों से मुकाबला जीत गई। 

भारतीय गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट चटकाए। जबकि रसिक डार सलाम और निशांत सिंधु को दो-दो सफलताएं मिलीं। भारत के लिए पहला ओवर फेंक रहे अंशुल ने दूसरी ही गेंद में मोहम्मद हैरिस को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से अराफत मिन्हास ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने केवल 29 गेंदों का सामना किया। 17वें ओवर की आखिरी गेंद में वह नेहाल वढेरा के हाथों कैच आउट हुए। रसिक डार ने उनका विकेट लिया।पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने 22 गेंदों में 33 रन जोड़े। अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया। खेल के दौरान पाकिस्तान के लिए अब्दुल समद ने थोड़ी उम्मीद जगाई। उन्होंने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की जीतने की उम्मीद भी कमजोर पड़ गई। 

इस मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी में एंकरिंग की भी भूमिका अदा की। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 35 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन की सलामी जोड़ी ने भारतीय ए टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 गेंदों में 68 रन जोड़े। नेहाल वढेरा और रमनदीप सिंह ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली, जिससे की भारत का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 तक पहुंच सका। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने दो विकेट लिए। 

Open in app