साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर 4 महीने बाद पाकिस्तान से रवाना, अब CPL मे लेंगे हिस्सा

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,908 हो गए हैं...

By भाषा | Published: July 28, 2020 10:36 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे। वह कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण मार्च से ही पाकिस्तान में रुके हुए थे। पाकिस्तान में जन्मा यह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रविवार को सीधे वेस्टइंडीज के लिये रवाना हुआ जहां उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेना है।

ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिये पाकिस्तान आये थे और लीग के निलंबन के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण उन्हें लाहौर में ही रुकना पड़ा था। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘‘वह लाहौर का रहने वाला है और यात्रा प्रतिबंध हटने तक यहीं टिका रहा।’’

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,908 हुए

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 936 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,908 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान वायरस से संक्रमित 23 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,865 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि कुल 2,42,436 लोग ठीक हो चुके हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,18,824 मामले सिंध में हैं। इसके बाद पंजाब में 92,279, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,510, इस्लामाबाद में 14,938, बलूचिस्तान में 11,624, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,040 और गिलगित-बलतिस्तान में 2,010 मामले हैं। अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक कुल 1,909,846 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 19,610 नमूनों की पिछले 24 घंटे में जांच की गई।

टॅग्स :इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तानकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या