रियान पराग को 'बॉलिंग टिप्स' देते नजर आए इमरान ताहिर, Video ने जीता फैंस का दिल

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने राजस्थान रॉयल्स के युवा क्रिकेटर रियान पराग को स्पिन के गुर सिखाते नजर आए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 24, 2020 4:11 PM

Open in App

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 41वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.2 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली।

इस दौरान इमरान ताहिर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह राजस्थान के युवा खिलाड़ी रियान पराग को गेंदबाजी के टिप्स देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जब इस सीजन इमरान ताहिर को पहली बार खेलने का मौका मिला, तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुंबई के खिलाफ चेन्नई की खराब बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महज 2.5 ओवरों में अपने 4 विकेट गंवा दिए। उस वक्त तक सीएसके महज 3 रन ही बना सकी थी। ये चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। आईपीएल में सबसे कम रन पर चार विकेट गंवाने वालों की फेहरिस्त में कोच्ची टस्कर्स केरला टॉप पर है, जिसने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ महज 2 रन पर शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे।

चेन्नई ने अपने 5 विकेट महज 21 रन पर खो दिए थे। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 रन बनाए। उनके अलावा सैम कर्रन ने 9वें विकेट के लिए इमरान ताहिर के साथ 43 रन की साझेदारी की। 

सैम कर्रन संग इमरान ताहिर ने बनाया रिकॉर्ड

इसके साथ ही आइपीएल में एक नया रिकॉर्ड बन गया। अब इस लीग में नौवें विकेट से लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज सैम कुर्रन व इमरान ताहिर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने साल 2013 में कोलकाता के खिलाफ नौवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की थी

क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के दम पर मुंबई ने चेन्नई को रौंदा 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 12.2 ओवरों में 116 रन की साझेदारी हुई। किशन ने 37 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 68, जबकि क्विंटन डी कॉक ने इतनी ही बॉल में नाबाद 46 रन बनाए।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सइमरान ताहिररियान परागमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या