मिन्नतों पर पाकिस्तान आ रही टीमें, फिर भी पीसीबी अध्यक्ष बोले- हमसे खेलने है तो यहां आओ

By भाषा | Published: December 10, 2019 05:13 PM2019-12-10T17:13:10+5:302019-12-10T17:13:10+5:30

If you want to play against Pakistan, you have to come to Pakistan: Ehsan Mani | मिन्नतों पर पाकिस्तान आ रही टीमें, फिर भी पीसीबी अध्यक्ष बोले- हमसे खेलने है तो यहां आओ

मिन्नतों पर पाकिस्तान आ रही टीमें, फिर भी पीसीबी अध्यक्ष बोले- हमसे खेलने है तो यहां आओ

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष अहसान मनि ने कहा है कि पाकिस्तान अब घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन तटस्थ स्थान पर कराने पर विचार नहीं करेगा। मनि ने कहा, ‘‘अब अन्य टीमों को हमें बताना होगा कि वे पाकिस्तान में क्यों नहीं खेलना चाहते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी स्थिति यह है कि पाकिस्तान सुरक्षित है। हम पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो आपको पाकिस्तान आना होगा।’’ पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर एक दशक से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेगा जब श्रीलंका की टीम उसके खिलाफ पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से टेस्ट मैच खेलेगी।

दूसरा टेस्ट कराची में 19 से 23 दिसंबर से होगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान में पिछली बार 2009 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम श्रीलंका की ही थी। आतंकियों ने तब लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर हमला किया था जिसमें आठ लोग मारे गए थे। श्रीलंका के कई खिलाड़ी और टीम अधिकारी हमले में घायल हुए थे। इस घटना के बाद लंबे समय तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं हो पाया। पाकिस्तान ने इस दौरान अपने अधिकांश घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में किया।

Open in app