IND vs AUS: टिम पेन का रोहित शर्मा के खिलाफ 'माइंडगेम', 'अगर वह छक्का मारें, तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा' वीडियो वायरल

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा के खिलाफ स्लेजिंग करते हुए विकेट के पीछे से कई कमेंट किए, वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2018 12:26 PM2018-12-27T12:26:05+5:302018-12-27T12:33:02+5:30

If Rohit Sharma hits a six, I will support Mumbai Indians, Tim Paine taunts, Watch Video | IND vs AUS: टिम पेन का रोहित शर्मा के खिलाफ 'माइंडगेम', 'अगर वह छक्का मारें, तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा' वीडियो वायरल

मेलबर्न टेस्ट में टिम पेन ने रोहित के खिलाफ की छींटाकशी

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच पर्थ में शुरू हुई जुबानी जंग मेलबर्न टेस्ट में भी जारी है। मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का ध्यान बैटिंग से भटकाने के लिए एरॉन फिंच के साथ लगातार आईपीएल से जुड़ी बात करते रहे। 

इस मजेदार बातचीत के दौरान टिम पेन ने रोहित शर्मा को खराब शॉट खेलने के लिए उकसाते हुए कहा, 'मेरे लिए (राजस्थान) रॉयल्स और (मुंबई) इंडियंस में से एक चुनना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर रोहित अभी एक छक्का लगाते हैं, तो मैं मुंबई इंडियंस का समर्थन करूंगा।' 

पेन इशारों में ही आईपीएल की टीमों राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का जिक्र कर रहे थे। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। संयोग से पेन जब ये बातें कर रहे थे तो रोहित और रहाणे खेल रहे हैं।

पेन और फिंच के बीच हुई ये मजेदार बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। जो इस तरह रही। 

पेन ने फिंच से पूछा, 'तुमने अब लगभग सभी टीम के लिए खेल लिया है'

'सिर्फ बैंगलोर को छोड़कर' फिंच ने जवाब दिया।

पेन ने पूछा, 'सिर्फ बैंगलोर को छोड़कर?'

'मैंने भी यह किया और इसे लेकर मैं काफी खुश हूं।' 

लेकिन पेन के तानों से बेपरवाह रोहित शर्मा ने 5 चौकों की मदद से 114 गेंदों में 63 रन की शानदार नाबाद पारी खेली जबकि रहाणे ने भी 34 रन की अच्छी पारी खेली।


इससे पहले पेन ने पर्थ टेस्ट के दौरान भी ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ते हुए उनसे विकेट के पीछे से कहा था, 'मुरली, मैं जानता हूं कि वह तुम्हारे कप्तान हैं, लेकिन तुम उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर गंभीरता से पंसद नहीं करते हो।'

पेन ने इससे पहले कहा था कि वह पर्थ टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हुई भिड़ंत का लुत्फ उठा रहे हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान जोरदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली और पेन के बीच जोरदार भिड़त हुई थी, जिसके बाद अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

Open in app