Ind vs Aus: अगर भारत इस बार नहीं जीता तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा: डीन जोंस

Dean Jones: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा है कि विराट कोहली की टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का सुनहरा मौका है

By भाषा | Updated: November 30, 2018 13:33 IST2018-11-30T13:32:34+5:302018-11-30T13:33:24+5:30

If India do not win this time, they will never win in Australia, says Dean Jones | Ind vs Aus: अगर भारत इस बार नहीं जीता तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा: डीन जोंस

डीन जोंस ने कहा टेस्ट सीरीज जीतेगी टीम इंडिया

सिडनी, 30 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को नहीं लगता कि मौजूदा टीम आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को हरा सकेगी और उन्होंने मेजबान को भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'उकसाने' से बचने की भी सलाह दी।

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही जिससे भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है । 

जोंस ने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, 'भारत अगर यह सीरीज नहीं जीत सका तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पायेगा। भारत हर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया से मीलों आगे हैं लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।'  जोंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत 2-0 या 3-0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा।' 

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है। लेकिन इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं। उनकी जगह कौन लेगा।' 

गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया का मैदान पर बर्ताव सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलियाई आक्रामकता से समझौता करने के लिये टीम की आलोचना हो रही है लेकिन जोंस ने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिये। 

उन्होंने कहा, 'उनसे बात ना करें या उन्हें उकसाये नहीं। उन्हें अपना दोस्त बनाकर खेलें।' कोहली पर अंकुश लगाने के उपाय पूछने पर जोंस ने कहा, 'कोहली की बल्लेबाजी में कमी तलाशना उसी तरह है जिस तरह मोनालिसा में कोई कमी ढूंढना। उनके कवर ड्राइव पर रोक लगानी होगी।' 

जोंस ने 1986 के दौरे का उदाहरण दिया जब ऑस्ट्रेलिया अनुभवहीन टीम लेकर भारत गया था। उन्होंने कहा, '1986 में हमारे पास अनुभवहीन टीम थी लेकिन एलन बॉर्डर और बॉब सिम्पसन जैसे दो महान खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों ने विरोधी टीम की परवाह किये बिना खेला और टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई।' 

Open in app