ICC World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा पायदान किया मजबूत, भारत से फासला हुआ और कम

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 02, 2019 5:44 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर ICC World Test Championship में दूसरे स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है। हालांकि इस फेहरिस्त में अब भी भारत 360 अंकों के साथ मजबूती से नंबर-1 पर डटा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से अब तक 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 मैच हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 176 प्वाइंट्स हैं। वहीं पाकिस्तान ने अपने दोनों ही मैच हारे हैं।

आइए जानते हैं, क्या है किसकी पोजिशन...

टीमMWLTDN/RPT
भारत770000360
ऑस्ट्रेलिया742010176
न्यूजीलैंड21100060
श्रीलंका21101060
इंग्लैंड52201156
पाकिस्तान2020000
वेस्टइंडीज2020000
बांग्लादेश2020000
साउथ अफ्रीका3030000

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को पारी से हराया है। मेजबान टीम ने पहले मैच में भी पाकिस्तान को पारी और पांच रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच दिन-रात टेस्ट मैच था और दिन-रात टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार छठी जीत है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या