ICC World Test Championship 2021-23: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच हारे, टीम इंडिया को झटका, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर, जानें नंबर एक पर कौन

ICC World Test Championship 2021-23: दक्षिण अफ्रीका ने ने पिछले दो हफ्तों में टेस्ट क्रिकेट में दो बेहतरीन रनों का पीछा करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 15, 2022 1:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका दो जीत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।प्रोटियाज चौथे स्थान पर पहुंच गया।ऑस्ट्रेलिया तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है।

ICC World Test Championship 2021-23: डीन एल्गर की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने केपटाउन में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जीतकर 12 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक हासिल किए।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से जीती और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ घर में जीत का सिलसिला जारी रहा। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट शानदार तरीके से जीता, लेकिन अगले दो मैच मुख्य रूप से खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण हार गए।

केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गई। डब्ल्यूटीसी पहले सत्र की उपविजेता भारतीय टीम इस समय दूसरे सत्र में पांचवें स्थान पर है और उसके 49 . 07 प्रतिशत अंक (पीसीटी) हैं।

भारत ने दूसरे सत्र में नौ टेस्ट खेलकर चार जीते, तीन हारे और दो ड्रॉ खेले हैं । भारत के कुल 53 अंक हैं लेकिन गणना पीसीटी की होती है। दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55 . 21 पीसीटी अंक लेकर चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 50 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर था। केपटाउन टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गया। श्रीलंका सौ पीसीटी के साथ शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। पिछला चैम्पियन न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमआईसीसीआईसीसी रैंकिंगदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या