ICC World Test Championship 2019 India Full Schedule:1 अगस्त से शुरू होने जा रहा पहला एडिशन, यहां जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

ICC World Test Championship 2019 Team India Full Match Schedule(आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019 इंडिया फुल शेड्यूल): सभी टीम तीन घरेलू श्रृंखला और तीन विरोधी के मैदान पर श्रृंखला खेलेगी और उसे प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रृंखला के 120 अंक होंगे, जिन्हें श्रृंखला के मैचों के आधार पर बांटा जाएगा। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 30, 2019 03:34 PM2019-07-30T15:34:10+5:302019-07-30T15:34:10+5:30

ICC World Test Championship 2019 team india full match schedule time table pdf download, match date complete information in hindi | ICC World Test Championship 2019 India Full Schedule:1 अगस्त से शुरू होने जा रहा पहला एडिशन, यहां जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

ICC World Test Championship 2019 India Full Schedule:1 अगस्त से शुरू होने जा रहा पहला एडिशन, यहां जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन 1 अगस्त 2019 से शुरू होकर जून 2021 तक चलेगा।कुल 9 टीमें लेने जा रही हिस्सा।भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 18 मैच खेलेगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज होने जा रही है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को अधिक रोचक बनाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करने जा रही है।

टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की नौ टीमें अगले दो साल में 27 श्रृंखलाओं के 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें इसके बाद लार्ड्स में जून- 2021 में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। 

सभी टीम तीन घरेलू श्रृंखला और तीन विरोधी के मैदान पर श्रृंखला खेलेगी और उसे प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रृंखला के 120 अंक होंगे, जिन्हें श्रृंखला के मैचों के आधार पर बांटा जाएगा। 

उदाहरण के लिए दो मैचों की श्रृंखला का मतलब हुआ कि प्रत्येक मैच के 60 अंक होंगे, जबकि तीन मैचों की श्रृंखला में प्रत्येक मैच के 40 अंक होंगे। टाई होने पर 50 प्रतिशत अंक उपलब्ध रहेंगे जबकि ड्रा पर अंकों का अनुपात 3:1 होगा। 

प्रत्येक श्रृंखला में न्यूनतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं। पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ पांच दिवसीय मैचों को शामिल किया जाएगा जिसमें दिन-रात्रि मैचों को भी जगह मिलेगी लेकिन यह विरोधी टीमों के बीच द्विपक्षीय और आपसी सहमति से हुए करार पर निर्भर करेगा।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम:

टीम इंडिया इन देशों से खेलेगी 18 मैच

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
वेस्टइंडीजविदेशी दौरा2अगस्त-सितंबर 2019
साउथ अफ्रीकाघरेलू सीरीज3अक्टूबर-नवंबर 2019
बांग्लादेशघरेलू सीरीज2नवंबर 2019
न्यूजीलैंडविदेशी दौरा2फरवरी 2020
ऑस्ट्रेलियाविदेशी दौरा4नवंबर-दिसंबर 2020
इंग्लैंडघरेलू सीरीज5जनवरी-फरवरी 2021
Open in app