World Cup 2019: हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया बड़ा कमाल, लेकिन नहीं तोड़ पाए कोहली का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: June 19, 2019 5:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला इतिहास रच दिया।हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।हालांकि हाशिम अमला विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा कर लिया।

इसी के साथ अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए और अपने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। अमला ने 8 हजार रन 176 पारियों में बनाया, जबकि डिविलियर्स ने 182 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 175 पारियों यह आंकड़ा पार किया था। चौथे नंबर पर भारत के सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 200 वनडे पारियों में अपने 8 हजार रन पूरे किए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 210 और ब्रायन लारा ने 211 मैचों में अपने 8 हजार वनडे रन पूरे किए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गीले आउटफील्ड के कारण मैच 1.30 घंटे की देरी से शुरू हुआ और इस कारण मैच को 49-49 ओवर का किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और इमरान ताहिर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, कोलिन डि गैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :हासिम आमलाक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरएबी डिविलियर्सन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या