Eng vs Ban: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 12 साल बाद हराया, दर्ज की 106 रनों से जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: June 08, 2019 11:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हराया।वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 12 साल बाद हराया है।बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में चार मैच में यह दूसरी जीत है।

जेसन रॉय (153) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है, जबकि बांग्लादेश की तीन मैचों में यह तीसरी हार है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में चार मैच में यह दूसरी जीत है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 12 साल बाद हराया है। इससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 2007 के वर्ल्ड में हराया है, जबकि बांग्लादेश ने उसे 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार हराया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 386 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन (121) की शतकीय पारी के बावजूद 48.5 ओवर में 280 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और लगातार सात मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 121 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 153 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 119 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 44, महमूदुल्लाह 28, मोसद्देक हुसैन ने 26, तमीम इकबाल ने 19 और मेहदी हसन ने 12 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा मार्क वुड को दो, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमजेसन रॉयशाकिब अल हसनजॉनी बेयरस्टोजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या