ICC World Cup, Afg vs NZ: अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए होगी बड़ी चुनौती

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

By भाषा | Published: June 7, 2019 06:49 PM2019-06-07T18:49:35+5:302019-06-07T18:49:35+5:30

ICC World Cup, Afg vs NZ: Afghanistan vs New Zealand Match Preview and Analysis | ICC World Cup, Afg vs NZ: अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए होगी बड़ी चुनौती

अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए होगी बड़ी चुनौती

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह विजय अभियान जारी रखना चाहेगा।अफगानिस्तान ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं, लेकिन दोनों में उसने कड़ी चुनौती पेश की।

टॉन्टन, सात जून। पिछले मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने कुछ विषम पलों से गुजरने वाले न्यूजीलैंड को शनिवार को विश्व कप के अपने अगले मैच में अफगानिस्तान की इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह विजय अभियान जारी रखना चाहेगा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। रॉस टेलर के 82 रन की मदद से कीवी टीम ने यह मैच दो विकेट से जीता था। यह न्यूजीलैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को आसानी से दस विकेट से हराया था।

टेलर ने भी माना कि एशियाई टीमों के खिलाफ स्पिन का अच्छी तरह से सामना करना जीत के लिये अहम है। टेलर ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के पास कई अच्छे स्पिनर हैं और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन हमने अब तक दोनों मैच जीते हैं और हम अपना विजय अभियान जारी रखने में सक्षम हैं।’’

न्यूजीलैंड गेंदबाजी में अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर है। मैट हेनरी अब तक तो मैच में सात विकेट ले चुके हैं तथा ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युस ने उनका अच्छा साथ दिया है। बल्लेबाजी में टीम कप्तान केन विलियमसन और टेलर पर काफी निर्भर है।

अफगानिस्तान ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं, लेकिन दोनों में उसने कड़ी चुनौती पेश की। राशिद खान को मोहम्मद नबी के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 30 रन देकर चार विकेट लिए थे। लेकिन अफगानिस्तान के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। पिछले मैच में उसके सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी टीम 152 रन पर आउट हो गई थी।

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने श्रीलंका से हार के बाद कहा था, ‘‘हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। हमें अधिक साझेदारी निभानी होंगी।’’

Open in app