CWC 2019: विराट का धोनी के आलोचकों को करारा जवाब, कहा, 'एक दिन खराब होने पर सब बोलना शुरू कर देते हैं'

Virat Kohli on MS Dhoni: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज पर जीत के बाद एमएस धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए की माही की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2019 9:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंदों में 56 रन बनाए, आखिरी ओवर में बटोरे 16 रनकोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद की एमएस धोनी की जमकर तारीफभारत इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहुंचा दूसरे नंबर पर, सेमीफाइनल से एक जीत दूर

भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मैनचेस्टर में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रन से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया और अब सेमीफाइनल में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। 

अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अपनी धीमी बैटिंग के लिए आलोचना का शिकार हुए एमएस धोनी ने इस मैच में 56 गेंदों में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें आखिरी ओवर में दो छक्कों की मदद से बटोरे गए 16 रन भी शामिल हैं। 

कोहली ने दिया धोनी के आलोचकों को करारा जवाब

भारतीय टीम की जीत के बाद विराट कोहली ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'धोनी अच्छी तरह जानते हैं कि वह मैदान में क्या करना चाहते हैं।'

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद धोनी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'जब भी उनका एक दिन खराब होता है, हर कई इसके बारे में बोलना शुरू कर देता है। हम हमेशा उनका समर्थन करते हैं। उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं।

इस मैच में भारत की तरफ से 82 गेंदों में सर्वाधिक 72 रन की पारी खेलने वाले मैन ऑफ मैच बनने वाले कोहली ने धोनी के होने को टीम के लिए वरदान बताते हुए कहा, 'उनके जैसे किसी के टीम में होने से सबसे अच्छी बात ये होती है कि जब भी आपको 15-20 रन की जरूरत होती है, तो उन्हें पता होता है कि उसे कैसे बनाना है। उनका अनुभव 10 में से 8 बार हमारे लिए अच्छा रहा है।'

कोहली ने कहा, 'उनको खेल की इतनी समझ है। वह हमेशा हमें राय देते हैं, जानते हो 260 एक अच्छा स्कोर है। वह खेल के लेजेंड हैं। हम सब ये जानते हैं। उम्मीद है कि वह खेलते रहें।' 

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भारत वर्ल्ड कप 2019 की एकमात्र अजेय टीम रह गया है। अब टीम इंडिया रविवार को मेजबान इंग्लैंड से खेलेगी और इस मैच में जीत हासिल करने पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या