वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया के कौन से दो खिलाड़ी होंगे 'एक्स फैक्टर', महान विंडीज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

Michael Holding: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने बताया है कि इंग्लैंड में 30 मई से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कौन से दो भारतीय खिलाड़ी साबित होंगे एक्स फैक्टर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2019 10:49 AM2019-05-17T10:49:10+5:302019-05-17T10:49:10+5:30

ICC World Cup 2019: Virat Kohli and Jasprit Bumrah will be India X-Factors, says Michael Holding | वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया के कौन से दो खिलाड़ी होंगे 'एक्स फैक्टर', महान विंडीज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

माइकल होल्डिंग ने बताया वर्ल्ड कप कौन से दो भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर

googleNewsNext
Highlightsविंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने बताए वर्ल्ड कप में कौन से भारतीय होंगे एक्स फैक्टरभारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगावर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है

आईपीएल 2019 के समापन के साथ ही अब सारा ध्यान 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2019 की तरफ स्थानांतरित हो गया है। दो बार की चैंपियन और इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदारे में शामिल भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी। 

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में उतरेगी। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। 

होल्डिंग ने बताया कौन से भारतीय खिलाड़ी साबित होंगे एक्स फैक्टर

इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने बताया है कि अगले वर्ल्ड कप में भारत के कौन से दो खिलाड़ी उसके लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।  

भारत के एक्स फैक्टर के बारे में पूछे जाने पर होल्डिंग ने टीओआई से कहा कि मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लूंगा। उन्होंने कहा, 'मैं दो नामों का जिक्र करूंगा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। इन दोनों ही खिलाड़ियों में भारत के लिए कप जीतने के लिए शानदार गुण हैं।'

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पिछले दो सालों में टीम इंडिया के स्टार साबित हुए हैं। कोहली ने पिछले चार सालों में जहां 78.29 के औसत से 4306 रन बनाए हैं, तो वहीं बुमराह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले बुमराह ने अब तक अपने वनडे करियर में 49 मैचों में 4.51 के जबर्दस्त इकॉनमी रेट से 85 विकेट झटके हैं।

Open in app