CWC 2019: संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू का बयान, 'विराट कोहली ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया'

Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास के फैसले में भारतीय कप्तानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि विराट कोहली ने हमेशा उन पर भरोसा जताया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 03, 2019 3:56 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बुधवार को आईपीएल समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अपने संन्यास का ऐलान करते हुए रायुडू ने कहा है कि विराट कोहली ने हमेशा उन पर भरोसा जताया। 

रायूडू ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) को संबोधित और बीसीसीआई को फॉरवर्ड किए गए खत में लिखा है, 'श्रीमान, मैं आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि मैं इस फैसले पर पहुंचा हूं कि मैं खेल से हटना चाहता हूं और खेल के सभी स्तरों और फॉर्म से संन्यास लेना चाहता हूं।'

रायुडू ने कहा, धोनी, रोहित, कोहली को शुक्रिया

रायुडू ने लिखा है, 'मैं इस अवसर पर बीसीसीआई और सभी राज्य संघों को शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिनका मैंने प्रतिनिधित्व किया, और उनमें, हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्र और विदर्भ शामिल हैं।' रायुडू ने साथ ही अपनी दो आईपीएल फ्रेंजाइजियों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का भी आभार जताया।

33 वर्षीय रायुडू ने कहा, 'मैं उन कप्तानों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिनके अंडर मैं खेला, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और खासतौर पर विराट कोहली का, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए मेरे पूरे करियर के दौरान मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया।'

रायुडू ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम और बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी को भी फॉरवर्ड किए गए खत में लिखा है, 'अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान और विशेषाधिकार है। ये बहुत ही शानदार यात्रा रही है और पिछले 25 वर्षों के दौरान उतार-चढ़ाव से सीखना शानदार रही है। आखिर में मैं अपने परिवार और इस पूरी यात्रा में मेरा समर्थन करने वाले शुभचिंतकों को शुक्रिया कहता हूं।'

रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 47.05 के औसत से 1694 रन बनाए, जिनमें तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए। रायुडू को भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

टॅग्स :अंबाती रायुडूविराट कोहलीएमएस धोनीरोहित शर्माआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या