वर्ल्ड कप 2019: 'निराश' दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार गलतियां कर रही है: फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis: दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम की लगातार तीन हार के बाद कहा है कि उनकी टीम की गलतियां खत्म नहीं हो रही हैं

By भाषा | Published: June 6, 2019 03:46 PM2019-06-06T15:46:34+5:302019-06-06T15:46:34+5:30

ICC World Cup 2019: South Africa hurting, making mistakes all the time, says Faf du Plessis | वर्ल्ड कप 2019: 'निराश' दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार गलतियां कर रही है: फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उनकी टीम लगातार गलतियां कर रही हैं

googleNewsNext

साउथम्पटन, छह जून: खराब फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी टीम लगातार गलतियां कर रही है और यह विश्व कप उनके लिये बुरे सपने की तरह होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को पहले तीनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी।

डु प्लेसिस ने भारत से मैच हारने के बाद कहा, हमारे ड्रेसिंग रूम में मायूसी है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन गलतियां रुक नहीं रही हैं।' भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बारे में डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय टीम ने पेशेवर प्रदर्शन किया और उनकी टीम को तेज गेंदबाज डेल स्टेन तथा लुंगी एंगिडी की कमी खली।

उन्होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की लेकिन उनके स्पिनरों ने मध्यक्रम को दबाव में ला दिया।' उन्होंने कहा, 'रोहित को दो बार जीवनदान दिये और उसने शतक जमाकर अपनी टीम को जिताया।' 

उन्होंने कहा, 'हमारे पास स्टेन और एंगिडी होते तो गेंदबाजी बेहतर होती। रबाडा चैंपियन हैं लेकिन हमने इतनी शॉर्ट गेंदबाजी नहीं देखी। इस तरह के प्रारूप में कुछ भी हो सकता है। मॉरिस ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्ले से भी उपयोगी रहे।'

Open in app