सचिन तेंदुलकर ने सुंदर पिचाई के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिस पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 4, 2019 10:00 IST2019-07-04T10:00:14+5:302019-07-04T10:00:14+5:30

ICC World Cup 2019: Sachin Tendulkar Shares Picture With Sundar Pichai, Fans make hilarious comments | सचिन तेंदुलकर ने सुंदर पिचाई के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

सचिन ने शेयर की गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के साथ तस्वीर

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ एजबेस्ट में खींची गई तस्वीर शेयर की है। 46 वर्षीय सचिन और पिचाई की ये तस्वीर रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खींची गई थीं। 

सचिन तेंदुलकर इस समय वर्ल्ड कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के एक्सपर्ट एनालिस्ट के तौर पर इंग्लैंड में हैं। सचिन के साथ उनकी टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और सौरव गांगुली भी वर्ल्ड के लिए एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं। 

सचिन ने सुंदर पिचाई के साथ शेयर की तस्वीर, आए मजेदार कमेंट्स

सचिन ने सुंदर पिचाई के साथ अपनी दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ लिखा है, 'क्या ये सुंदर पिक है?'     
सचिन के इस ट्वीट के बाद फैंस ने कई इस महान क्रिकेट के इस सवाल पर कई मजेदार कमेंट्स किए।





एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया को 31 रन से शिकस्त मिली थी, जो इस वर्ल्ड कप में उसकी पहली हार है। 

इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

Open in app