ICC World Cup 2019 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी छलांग, 21 मैचों के बाद जानिए कौन है कहां, टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रन से हराते हुए लगाई छलांग, जानिए 22 मैचों के बाद कैसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 16, 2019 12:06 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में श्रीलंका को 87 रन से हराते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पॉइंट्स टेबल में अपनी धाक जमा ली है। वहीं 5 मैचों में अपनी दूसरी हार और अब तक सिर्फ एक जीत के साथ श्रीलंका की राह और मुश्किल हो गई है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच की 153 रन और स्टीव स्मिथ की 76 रन की जोरदार पारियों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 334 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम मिशेल स्टार्क (55/4) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 45.5 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली जबकि कुसल परेरा ने 52 रन बनाए।

वहीं शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हारते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक स्थान का फायदा हुआ और वह अब सातवें स्थान पर है। 

ICC World Cup 2019: Points Table में कौन है कहां

श्रीलंका के खिलाफ जोरदार जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर 4 मैचों में 3 जीत के साथ न्यूजीलैंड है। 

वहीं इतनी ही जीत के साथ इंग्लैंड तीसरे, भारत दो जीत के साथ चौथे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका एक-एक जीत के साथ क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं। इसके बाद एक-एक मैच जीतने वाले बांग्लादेश और पाकिस्तान का नंबर है, अफगानिस्तान की टीम आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया441008+0.812
न्यूजीलैंड430017+2.163
इंग्लैंड431006+1.557
भारत320015+0.539
श्रीलंका512024-1.778  
वेस्टइंडीज412013+0.666 
दक्षिण अफ्रीका513013-0.210 
बांग्लादेश412013-1.714
पाकिस्तान412013-1.796
अफगानिस्तान404000-1.640

ICC World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-5 पारियां-343 रन2.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-5 पारियां-281 रन3.जो रूट (इंग्लैंड)-4 पारियां-279 रन4.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-3 पारियां-260 रन5.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-5 पारियां 243 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-5 मैच-13 विकेट2.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-5 मैच-11 विकेट3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-3 मैच-10 विकेट4.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-4 मैच-9 विकेट5.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-3 मैच-8 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या