ICC World Cup 2019 Points Table: जानिए 29 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन है टॉप पर, टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019, Points Table: आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में 29 मैचों के बाद आया कितना बदलाव, जानें टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2019 12:59 PM

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को खेले गए दो मैचों से पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आया है। शनिवार को खेले गए इस वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी, जबकि न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया। भारत और न्यूजीलैंड टीमों की जीत ने इन दोनों की सेमीफाइनल की रेस को और मजबूती दी।

भारत ने साउथम्पटन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते विराट कोहली के 67 और केदार जाधव की 56 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने हैट-ट्रिक समेत कुल 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। 

वहीं मैनचेस्टर में खेले गए मैच में केन विलियम्सन (148) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 291/8 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कार्लोस ब्रेथवेट (101) के शतक और क्रिस गेल (87) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई और मैच 5 रन से गंवा दिया।

ICC World Cup 2019: 29 मैचों के बाद कितना बदला Points Table

अब तक खेले गए 29 मैचों के बाद न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम 6 मैचों में जीत और 11 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर 6 मैचों में 5 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया है। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराते हुए 5 मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल की और वह तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।   

श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें दो-दो जीतों के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-एक जीत के साथ क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान एक जीत के साथ नौवें और अफगानिस्तान लगातार 6 मैच गंवाकर आखिरी स्थान पर है। ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-447 रन2.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-425 रन3.जो रूट (इंग्लैंड)-424 रन4.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-396 रन5.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-373 रन6.रोहित शर्मा (भारत)-319 रन7.इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)-270 रन8.विराट कोहली (भारत)-244 रन9.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-244 रन10.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-244 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाज

1.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-15 विकेट2.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-15 विकेट3.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-14 विकेट4.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-13 विकेट5.मार्क वुड (इंग्लैंड)-12 विकेट6.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट7.क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका)-9 विकेट8.शेल्डन कॉटेरेल (वेस्टइंडीज)-9 विकेट9.मोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश)-9 विकेट10.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-8 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या