ICC World Cup 2019 Points Table: जानें कौन सी 4 टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे, टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26 मैचों के बाद कौन सी 4 टीमें हैं पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2019 03:52 PM2019-06-21T15:52:48+5:302019-06-21T15:52:48+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table: Highest run scorer, Highest wicket takers list, updated after Australia vs Bangladesh match | ICC World Cup 2019 Points Table: जानें कौन सी 4 टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे, टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

बांग्लादेश को हरा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

googleNewsNext

डेविड वॉर्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में बांग्लादेश को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में पांचवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम की ये 6 मैचों में तीसरी हार है और उसके लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है। 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डेविड वॉर्नर की 166 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 381/5 का स्कोर बनाया, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी और 48 रन से हार गई।

ICC World Cup 2019: Points Table: कौन सी टीम है कहां

ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ टॉप पर है। इसके बाद 5 मैचों में 4 जीत और 9 अंकों के साथ न्यूजीलैंड है। इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे, भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत और 7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अब तक खेले जा चुके 26 मैचों के बाद ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

इसके बाद 6 मैचों में 2 मैच जीतने वाली बांग्लादेश का नंबर है, श्रीलंका 5 मैचों में एक जीत के साथ छठे, वेस्टइंडीज 5 मैचों में एक जीत के साथ सातवें, दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में एक जीत के साथ आठवें, पाकिस्तान 5 मैचों में एक जीत के साथ नौवें और अफगानिस्तान की टीम सभी पांचों मैच गंवाते हुए आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया6500010+0.849
न्यूजीलैंड540019+1.591
इंग्लैंड541008+1.862
भारत430017+1.029
बांग्लादेश623015-0.407  
श्रीलंका512024-1.778 
वेस्टइंडीज513013+0.272 
दक्षिण अफ्रीका614013-0.193
पाकिस्तान513013-1.933
अफगानिस्तान505000-2.089

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-447 रन
2.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-425 रन
3.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-396 रन
4.जो रूट (इंग्लैंड)-367 रन
5.रोहित शर्मा (भारत)-319 रन
6.इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)-249 रन
7.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-244 रन
8.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-244 रन
9.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-225 रन
10.जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)-218 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-15 विकेट
2.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-13 विकेट
3.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-13 विकेट
4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-11 विकेट
5.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट
6.क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका)-9 विकेट
7.मार्क वुड (इंग्लैंड)-9 विकेट
8.मोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश)-9 विकेट
9.इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)-8 विकेट
10.मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-8 विकेट

Open in app