ICC Cricket World Cup Point Table/standings Update: जानें 31 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे-कौन पीछे? कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज-बल्लेबाज

ICC Cricket World Cup Point Table/standings Update: बांग्लादेश अंकतालिका में पांचवें पायदान पर आ गया है। वहीं बात अगर टॉप-4 की करें, तो...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 25, 2019 01:47 PM2019-06-25T13:47:21+5:302019-06-25T13:47:21+5:30

icc world cup 2019 point table,icc cricket world cup standings after 31 matches, cricket world cup 2019 top bowler and batsman list | ICC Cricket World Cup Point Table/standings Update: जानें 31 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे-कौन पीछे? कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज-बल्लेबाज

ICC Cricket World Cup Point Table/standings Update: जानें 31 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे-कौन पीछे? कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज-बल्लेबाज

googleNewsNext

बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच साउथम्प्टन में 24 जून को विश्व कप-2019 का 31वां मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 62 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 47 ओवर में 200 रन पर सिमट गया।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश अंकतालिका में पांचवें पायदान पर आ गया है। वहीं बात अगर टॉप-4 की करें, तो न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया 6 में से 5 जीतकर क्रमश: पहले और दूसरे, भारत 5 में से 4 मैच अपने नाम कर तीसरे, जबकि इंग्लैंड 6 में से 2 मैच गंवाकर चौथे पायदान पर है।




टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें, तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन सभी को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब ने 6 मैचों में 476 रन बनाए हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज:

476 रन- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
447 रन- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
424 रन- जो रूट (इंग्लैंड)
396 रन- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
372 रन- केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)

वहीं गेंदबाजों की बात करें, तो पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 5 मैचों में 15 विकेट चटकाकर नंबर-1 स्थान पर हैं। आमिर ने इस दौरान 276 गेंदों में 219 रन दिए हैं। आमिर 1 बार पारी में 5 शिकार भी कर चुके हैं।

टॉप-5 गेंदबाज:

15 विकेट- मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
15 विकेट- जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
15 विकेट- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
14 विकेट- लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
12 विकेट- मार्क वुड (इंग्लैंड)

Open in app