NZ vs SL: लसिथ मलिंगा के पास जहीर खान, श्रीनाथ का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, नजरें तीसरी हैट-ट्रिक पर

Lasith Malinga: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दो नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, जानिए कौन से

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 1, 2019 11:06 AM2019-06-01T11:06:47+5:302019-06-01T11:06:47+5:30

ICC World Cup 2019: New Zealand vs Sri Lanka, Lasith Malinga on verge of breaking Zaheer and Srinath record | NZ vs SL: लसिथ मलिंगा के पास जहीर खान, श्रीनाथ का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, नजरें तीसरी हैट-ट्रिक पर

लसिथ मलिंगा की नजरें वर्ल्ड कप में तीसरी हैट-ट्रिक बनाने पर

googleNewsNext
Highlightsलसिथ मलिंगा ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में झटके हैं 22 मैचों में 43 विकेटमलिंगा वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब टॉप-5 गेंदबाज बनने से महज एक विकेट दूरमलिंगा के पास जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में करेगी। श्रीलंका की वर्ल्ड कप में उम्मीदें काफी हद तक उसके स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

अगस्त में 36 साल के होने जा रहे मलिंगा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 
मलिंगा के पास दो नए रिकॉर्ड बनाने का मौका

मलिंगा के पास इस मैच के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 की सूची में जगह बनाने का मौका होगा।  उन्होंने अब तक 218 मैचों में 322 विकेट लिए हैं और दसवें नंबर पर मौजूद सनथ जयसूर्या (323) से महज एक विकेट पीछे हैं।

श्रीनाथ और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ने से दो विकेट दूर

इस मैच के दौरान मलिंगा के पास दो भारतीय महान तेज गेंदबाजों जवागल श्रीनाथ और जहीर खान का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। मलिंगा ने अब तक वनडे में 43 विकेट लिए हैं और वर्ल्ड कप में सबसे सफल टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। 

अभी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 44-44 विकेट लिए हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

ग्लेन मैक्ग्रा-39 मैच-71 विकेट
मुथैया मुरलीधरन-40 मैच-68 विकेट
वसीम अकरम-38 मैच-55 विकेट
चमिंडा वास-31 मैच-49 विकेट
जहीर खान-23 मैच-44 विकेट
जवागल श्रीनाथ-34 मैच-44 विकेट
लसिथ मलिंगा-22 मैच-43 विकेट*

मलिंगा की नजरें अपनी तीसरी वर्ल्ड कप हैट-ट्रिक पर

साथ ही मलिंगा वनडे में तीन हैट-ट्रिक और वर्ल्ड कप में दो हैट-ट्रिक लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। मलिंगा ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली हैट-ट्रिक 2007 में चार लगातार गेंदों में दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को आउट करते हुए ली थी, वह ये कारनामा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। 

इसके बाद उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में कीनिया के खिलाफ हैट-ट्रिक लेते हुए इस मेगा इवेंट में अपनी दूसरी हैट-ट्रिक ली थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मलिंगा ने आईसीसी से कहा, 'मुझे पता है कि मेरे अंदर विकेट लेने की काबिलियत है और यही मुझे आत्मविश्वास देता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे इंग्लैंड में खेलने वाली चो चीजें पसंद हैं, वे ये हैं कि आपको हर परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढालना पड़ता है।'

मलिंगा ने कहा, 'यहां बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ठंड हो सकती है और एक गेंदबाज के तौर पर यही आपकी काबिलियत का असली टेस्ट है।' उन्होंने कहा, 'मैं एक और हैट-ट्रिक क्यों नहीं हासिल कर सकता। मैं कोशिश करूंगा और ये विशेष होगा।' 

Open in app