CWC 2019: नाथन कूल्टर नाइल की वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चेतावनी, कहा, 'बाउंसर झेलने को तैयार रहें'

Nathan Coulter-Nile: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने वेस्टइंडीज टीम को चेतावानी देते हुए कहा है कि वे बाउंसर के लिए तैयार रहें

By भाषा | Published: June 2, 2019 01:45 PM2019-06-02T13:45:38+5:302019-06-02T13:45:38+5:30

ICC World Cup 2019: Nathan Coulter-Nile warns Windies, says be ready for bouncers | CWC 2019: नाथन कूल्टर नाइल की वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चेतावनी, कहा, 'बाउंसर झेलने को तैयार रहें'

नाथन कूल्टर नाइल ने दी विंडीज बल्लेबाजों को चेतावनी

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से दी थी मातऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेटसे हरायावेस्टइंडीज टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से 6 जून को नॉटिंघम में होगा

ब्रिस्टल, 02 जून: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस गेल एंड कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि विश्व कप के दूसरे मैच में वे बाउंसर्स झेलने को तैयार रहें। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वे वेस्टइंडीज को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार हैं।

उन्होंने अफगानिस्तान पर शनिवार को सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा, 'हम वेस्टइंडीज को बाउंउर डालेंगे वरना वे फ्रंटफुट पर खेलकर दबाव बना देंगे। हर ओवर में दो बाउंसर डालने ही होंगे। मैदान इतने छोटे हैं और विकेट सपाट हैं तो हर दांव आजमाना होगा।' 

ऑस्ट्रेलिया के पास कॉल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। कूल्टर नाइल ने कहा, 'हमें गेल के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी  वह फॉर्म में हैं लेकिन उम्र बढ़ती जा रही है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने हाल ही में स्टार्क और कमिंस को ज्यादा खेला है। वे बहुत तेज गेंद डाल रहे हैं और देखते हैं कि वह उनका सामना कैसे करते हैं।'

वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को  105 के स्कोर पर समेटते हुए 7 विकेट से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इन दोनों टीमों की भिड़ंत 06 जून को नॉटिंघम में होगी।

Open in app