ICC World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जडेजा को बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ फील्डर

ICC World Cup 2019: रवींद्र जडेजा 41 टेस्ट में 192 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 151 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 174 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 01, 2019 5:40 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रवींद्र जडेजा को मौजूदा समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है। जडेजा ने विश्व कप-2019 से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जडेजा ने ये पारी तब खेली, जब भारतीय बल्लेबाज स्विंग के सामने नतमस्तक नजर आ रहे थे। वहीं इस दूसरे अभ्यास मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी भी काफी किफायती रही।

भारत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। हालांकि प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा का स्थान पक्का नहीं है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि कप्तान जडेजा का अभ्यास मैच में प्रदर्शन को मद्देनजर जरूर रखेंगे।

रवींद्र जडेजा 41 टेस्ट में 192 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 151 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 174 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/5 रहा। वहीं 40 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में जडेजा 31 विकेट झटक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे में 2035, टेस्ट में 1485, जबकि टी20 में 116 रन बनाए हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपमाइकल क्लार्करवींंद्र जडेजाटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या