ICC World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

ICC World Cup 2019 Live Update: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: May 31, 2019 2:36 PM

Open in App

ICC World Cup 2019 Live Update: तेज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद क्रिस गेल (50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विंडीज के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पाकिस्तान को 105 रनों पर रोक दिया। 106 रनों के लक्ष्य को विंडीज ने 13.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (विंडीज) ने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे, हालांकि इसके बाद विंडीज की टीम सिर्फ एक बार 1983 में फाइनल में पहुंची और उसके बाद कभी फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई। जबकि पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ एक वर्ल्ड कप जीता है, जो उसने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में अपने नाम किया था। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज की टीम :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉट्रेल और ओशाने थॉमस।

पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली और वहाब रियाज।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या