ICC World Cup 2019: क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू, पहली बार दिखेंगे ये 5 अनोखे बदलाव

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है, जानिए इस वर्ल्ड कप में दिखेंगे कौन से पांच बदलाव

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 10:18 AM2019-05-30T10:18:55+5:302019-05-30T10:18:55+5:30

ICC World Cup 2019: Kicks off today, 5 interesting facts, all you need to know of cricket mega event | ICC World Cup 2019: क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू, पहली बार दिखेंगे ये 5 अनोखे बदलाव

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में कुल 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक किया जा रहा हैइस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड और भारत समेत पहली बार कुल 10 टीमें ले रही हैं हिस्साइंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप में डे-नाइट मैचों का आयोजन करने जा रहा है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत आज से हो रही है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से केनिंग्टन ओवल में होगा। 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में 46 दिनों में इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। इस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड और भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन इन टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है और राउंड-रॉबिन लीग फॉर्मेट के आधार पर ये टीमें ग्रुप चरण में एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी। 

इंग्लैंड पांचवीं बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले वह 1975, 1979, 1983 और 1999 में वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है।  

वर्ल्ड कप 2019 में कई चीजें ऐसी हैं, जो खास है और पहली बार देखने को मिलेंगी। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच बदलावों पर।

ICC वर्ल्ड कप 2019: पहली बार दिखेंगे ये 5 अनोखे बदलाव

1.पहली बार 10 टीमें खेंलेंगी: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले 1975 से 1987 तक चार वर्ल्ड कप में 8 टीमों ने, 1992 में 9 टीमों ने, 1996 और 1999 वर्ल्ड कप में 12 टीमों, 2003 में 14 टीमों, 2007 में 16 टीमों, 2011 और 2015 में 14-14 टीमों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में ये पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमों के भाग लेने का पहला अवसर होगा।

2.पहली बार नहीं होगी कोई असोसिएट टीम: वर्ल्ड कप 2019 में कोई भी असोसिएट टीम या गैर पूर्ण सदस्य देश हिस्सा नहीं लेगा। ये पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप में कोई भी असोसिएट टीम हिस्सा नहीं लेगी।

1975 के वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका और श्रीलंका, 1979 में श्रीलंका और कनाडा, 1983 में जिम्बाब्वे, 1987 और 1992 में जिम्बाब्वे, 1996 के वर्ल्ड कप में कीनिया, नीदरलैंड्स और यूएई, 1999 में बांग्लादेश, 2003 में कीनिया, कनाडा, नामीबिया और नीदरलैंड्स, 2007 में बरमूडा, कनाडा, कीनिया, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉट लैंड, 2011 में कनाडा, आयरलैंड, कीनिया और नीदरलैंड्स, 2015 में आयरलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और यूएई ने हिस्सा लिया।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/icc/'>आईसीसी</a> वर्ल्ड कप 2019 में कुल 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में कुल 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

3.पहली बार कम से कम एक पूर्ण सदस्य ने नहीं किया क्वॉलिफाई:  दो पूर्ण सदस्य देश जिम्बाब्वे और आयरलैंड वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे। ये पहली बार होगा जब कम से कम एक पूर्ण सदस्य वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहा है।

4.इंग्लैंड पहली बार करेगा वर्ल्ड कप डे-नाइट मैचों का आयोजन: वनडे क्रिकेट में डे-नाइट मैचों के आयोजन की शुरुआत 1979 में और वर्ल्ड कप में पहली बार 1992 में भारत vs इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को पर्थ में खेले गए मैच से हुई थी। लेकिन ये पहली बार होगा जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में डे-नाइट मैचों का आयोजन करेगी। इंग्लैंड इससे पहले चार बार (1975, 1979, 1983, 1999) वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है, लेकिन ये पहली बार होगा जब वह वर्ल्ड कप में डे-नाइट मैचों की मेजबानी करेगा। वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में कुल 7 डे-नाइट मैचों का आयोजन किया जाएगा।

5.ऑस्ट्रेलिया 21वीं सदी में चेज करते हुए वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा: पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 21वीं सदी में चेज करते हुए कभी नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप में आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 23 मई 1999 को लीड्स में हारा था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में जिन 18 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है, उन सभी में जीत हासिल की है।

Open in app