पूर्व विकेटकीपर ने की भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए निभाएगा अहम भूमिका

पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने कहा कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में केदार जाधव राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

By भाषा | Updated: May 24, 2019 15:47 IST2019-05-24T15:47:05+5:302019-05-24T15:47:05+5:30

ICC World Cup 2019: Kedar Jadhav will play a crucial role for India, says Chandrakant Pandit | पूर्व विकेटकीपर ने की भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए निभाएगा अहम भूमिका

पूर्व विकेटकीपर ने की भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए निभाएगा अहम भूमिका

Highlightsचंद्रकांत पंडित ने कहा कि विश्व कप में केदार जाधव राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।चंद्रकांत पंडित ने युवा खिलाड़ी से राष्ट्रीय टीम तक जाधव के विकास को करीब से देखा है।

मुंबई, 24 मई। पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने कहा कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में केदार जाधव राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। पंडित महाराष्ट्र की अंडर-23 टीम के कोच थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी से राष्ट्रीय टीम तक जाधव के विकास को करीब से देखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (केदार) निश्चित रूप से काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है और पिछले दो सत्र में यह साबित भी हुआ है। वह एक उपयोगी खिलाड़ी है और सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली ने उनका इस्तेमाल सिर्फ बल्लेबाजी की जगह हरफनमौला खिलाड़ी की तरह किया है। आप सोचेंगे की वह काम चलाउ गेंदबाज है लेकिन वह सफल रहा है।’’ विदर्भ के मौजूदा कोच पंडित को हमेशा लगता था कि जाधव के पास राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की प्रतिभा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जाधव के बारे में अच्छी बात यह है कि वह शांत स्वभाव का है। मध्यक्रम में उसके पास मैच जिताने की क्षमता है। इस तरह का खिलाड़ी पांचवें-छठे स्थान के लिए उपयुक्त होता है।’’ पंडित ने कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आईपीएल और दूसरी श्रृंखलाओं में खेलने की तुलना में यह बिलकुल अलग टूर्नामेंट होगा क्योंकि विश्व कप का दबाव दूसरी तरह का होता है। टीम संयोजन और चयन को देखे तो मुझे लगता है यह इस दौरे पर गयी सर्वश्रेष्ठ टीम है।’’

खुद विकेटकीपर रहे पंडित ने कहा कि विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के होने से भारतीय गेंदबाजों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह युवा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे जिससे विश्व कप के दबाव में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। अंतिम ओवरों वह खतरनाक खिलाड़ी होंगे।’’

Open in app