World Cup 2019: जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड की जीत में कारनामा, 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा नया इतिहास

Jofra Archer: युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की 119 रन से जोरदार जीत में एक नया इतिहास रचते हुए 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 04, 2019 4:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देजोफ्रा आर्चर बने एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजजोफ्रा आर्चर के नाम इस वर्ल्ड कप में हुए 17 विकेट, इयान बॉथम (16) को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रन से मात देते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

इसके साथ ही इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

जोफ्रा आर्चर ने इयान बॉथम को पीछे छोड़ रचा इतिहास

इंग्लैंड की इस जीत के दौरान युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने नया इतिहास रच दिया। आर्चर ने इस मैच में 7 ओवर में 17 रन देकर मार्टिन गप्टिल का विकेय लिया और इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

आर्चर ने इस मैच में गप्टिल का विकेट लेते हुए अपने विकेटों की संख्या 17 तक पहुंचा दी और इयान बॉथम को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप के एक संस्करण में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम था, जिन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए 16 विकेट झटके थे। इसके बाद 2007 के वर्ल्ड कप में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 14 विकेट लिए थे। अब 2019 वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर ने 17 विकेट लेते हुए इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। 

इस वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर के अलावा मार्क वुड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिन्होंने अब तक 16 विकेट झटके हैं।

एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर- 17 (2019)*

इयान बॉथम- 16 (1992) 

मार्क वुड- 16 (2019)*

एंड्रयू फ्लिंटॉफ- 14 (2007)

विक मार्क्स- 13 (1987)

ऐडी हेमिंग्स- 13 (1987)

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या