World Cup 2019: नंबर-4 की परेशानी सुलझी, केएल राहुल ने शतक ठोक पेश की मजूबत दावेदारी

ICC World Cup 2019: केएल राहुल 34 टेस्ट की 56 पारियों में 2 बार नाबाद रहते 1905 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक, 11 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 14 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए राहुल 343 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 28, 2019 7:00 PM

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप की शुरुआत से पहले कार्डिफ में अभ्यास मैच के दौरान लोकेश राहुल ने शानदार शतक जड़कर भारत के लिए नंबर-4 की परेशानी को दूर कर दिया है।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शिखर धवन के रूप में जल्द पहला झटका लगा। धवन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। रोहित 19, जबकि कोहली ने टीम के खाते में 47 रन का योगदान दिया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 4 छक्के और 12 चौके जड़े। भारत पिछले काफी समय से नंबर-4 को लेकर परेशान रहा है, ऐसे में राहुल की ये पारी टीम इंडिया को शानदार विकल्प देती दिख रही है।

केएल राहुल 34 टेस्ट की 56 पारियों में 2 बार नाबाद रहते 1905 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक, 11 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 14 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए राहुल 343 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में राहुल 1 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 27 मुकाबलों में वह 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1977 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईकेएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या