CWC 2019: पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत का बयान, 'भारत ने अफगान स्पिनरों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया'

Kris Srikkanth: 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे के श्रीकांत ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानी स्पिनरों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया

By भाषा | Published: June 23, 2019 03:10 PM2019-06-23T15:10:18+5:302019-06-23T15:10:18+5:30

ICC World Cup 2019: Indian batsmen gave bit more respect to Afghanistan spinners, says Kris Srikkanth | CWC 2019: पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत का बयान, 'भारत ने अफगान स्पिनरों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया'

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 224 रन ही बना सकी थी

googleNewsNext

साउथम्पटन, 23 जून: पूर्व कप्तान के श्रीकांत को लगता है कि भारत ने अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदों का कुछ ज्यादा सम्मान किया तथा उन्हें और ज्यादा आक्रामकता से खेलना चाहिए था। श्रीकांत ने अफगानिस्तान पर मिली 11 रन की जीत के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी की भी प्रशंसा की।

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य श्रीकांत ने आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन सच कहूं तो मुझे लगता है कि भारत मध्य के ओवरों में थोड़ा अटक गया था और उसे थोड़ा और ज्यादा आक्रामक होकर खेलना चाहिए था।’’

श्रीकांत ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनरों का कुछ ज्यादा ही सम्मान किया क्योंकि अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी -विशेषकर नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान- ने की लेकिन उन्होंने इतना अच्छा भी नहीं किया कि वे भारत को 224 रन पर रोक दें। लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल की जो अहम था।’’

श्रीकांत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी की और उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के कारण ही भारत ने अंत में जीत हासिल की।’’

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 224/8 का स्कोर बनाया था, हालांकि गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 49.5 ओवर में 213 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 11 रन से जीत लिया था।

भारत की इस जीत में 67 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी में 4 विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी और दो विकेट लेने वाले बुमराह का अहम योगदान रहा।

Open in app