India vs South Africa: शिखर धवन होंगे दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द! ये रिकॉर्ड्स हैं सबूत

ICC world Cup, India Vs South Africa Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा आकर्षण का रिकॉर्ड होंगे, वजह है उनके दमदार रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 05, 2019 9:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 5 जून को साउथम्पटन में भिड़ेंगीशिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाश शतक जड़ा थाधवन के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार WC में मात दी थी

भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप 2019 अभियान की शुरुआत बुधवार (5 जून) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगी। भारत का जहां ये इस वर्ल्ड कप का पहला मैच है तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम का ये तीसर मैच है और अपने पहले दो मैच में वह इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार चुकी है। 

इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जहां जोरदार जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत पर होगी तो वहीं अफ्रीकी टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। 

शिखर धवन के इस रिकॉर्ड से होंगी उन पर नजरें

इस मैच में टीम इंडिया के जिस एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी, उसका नाम है शिखर धवन। वैसे तो भारतीय टीम में रोहित, कोहली और धोनी जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं और उनका भी प्रदर्शन भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा, लेकिन शिखर धवन के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी।

दरअसल, इसकी दो वजहें हैं, एक तो आईसीसी टूर्नामेंट्स में शिखर धवन का लाजवाब रिकॉर्ड और दूसरा 2015 वर्ल्ड कप में जोरदार शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत दिलाने में उनका अहम योगदान। 

भारत 1992 से अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत पाया है और उसमें भी धवन की भूमिका अहम रही थी। धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले गए मैच में 146 गेंदों में 137 रन की जोरदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलाई थी। 

वैसे भी आईसीसी इवेंट्स में धवन का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन रहा है। धवन ने 2015 वर्ल्ड कप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी दमदार पारियां खेली थीं। 

शिखर धवन vs दक्षिण अफ्रीका आईसीसी इवेंट्स में 

78 रन (ओवल)-चैंपियंस ट्रॉफी 2013137 रन (मेलबर्न)-वर्ल्ड कप 2015114 रन (कार्डिफ)-चैंपियंस ट्रॉफी 2017

शिखर धवन के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालने पर भी आईसीसी इवेंट्स में उनका प्रदर्शन काफी जोरदार नजर आता है। धवन ने अपने जहां द्विपक्षीय सीरीज/ट्राई सीरीज में 100 पारियों में 9 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद 39.44 के औसत से 3986 रन बनाए हैं, तो वहीं उन्होंने 5 प्लस टीमों के टूर्नामेंट्स में 27 पारियों 7 शतकों और 6 अर्धशतकों की मदद से में 63.34 की औसत से 1723 रन बनाए हैं। 

हालांकि धवन वर्ल्ड कप के पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दोनों प्रैक्टिस मैचों में क्रमश: 2 और 1 के ही स्कोर बना सके, लेकिन इस मैच में उनकी नजरें न सिर्फ अपनी फॉर्म में वापसी पर होंगी बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दमदार पारी खेलने पर भी होंगी।

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या