India vs South Africa Head to Head: पिछले 6 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 5 बार हरा चुकी है टीम इंडिया, ये रिकॉर्ड बढ़ाएगा टेंशन

India vs South Africa: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को करेगी, जानिए पिछले 5 मुकाबलों में हुई भिडंत के रिकॉर्ड को

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2019 10:42 AM2019-06-05T10:42:10+5:302019-06-05T10:54:05+5:30

ICC World Cup 2019: India vs South Africa head to head in recent Encounters | India vs South Africa Head to Head: पिछले 6 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 5 बार हरा चुकी है टीम इंडिया, ये रिकॉर्ड बढ़ाएगा टेंशन

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ एक बार जीती है

googleNewsNext
Highlightsभारत ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से हुए 4 भिड़ंत में से सिर्फ एक मैच जीता है2015 वर्ल्ड कप में भारत ने धवन के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 83 वनडे मैचों में अफ्रीकी टीम 46-34 से आगे है

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने के एक हफ्ते बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारतीय टीम जहां इस मैच में जोरदार प्रदर्शन करने को बेताब है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। अफ्रीकी टीम पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड से 104 रन से हारने के बाद अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से भी 21 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में उसके लिए टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। 

वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार जीत के साथ ही अपने अभियान का जोरदार आगाज करना चाहेगी। 

पिछले 6 मैचों में भारी रहा है टीम इंडिया का पलड़ा

अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे मैचों पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों की वनडे में आखिरी बार भिड़ंत फरवरी 2018 में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान हुई थी। तब कोहली की टीम इंडिया ने छह वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में ही 5-1 से मात दी थी। 

यहीं नहीं भारत ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए क्रिकेट के महाकुंभ में इस टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में भारत ने शिखर धवन के शतक की मदद से पहले बैटिंग करते हुए 307 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 177 के स्कोर पर समेटते हुए 130 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी।

India vs South Africa: पिछले 6 वनडे मैचों का रिकॉर्ड 

1. 1 फरवरी, 2018- डरबन-भारत 6 विकेट से जीता 
2. 4 फरवरी 2018- सेंचुरियन-भारत 9 विकेट से जीता
3. 7 फरवरी 2018- केपटाउन-भारत 125 रन से जीता
4. 10 फरवरी 2018- जोंहासबर्ग-दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता
5. 13 फरवरी 2018- पोर्ट एलिजाबेथ-भारत 73 रन से जीता
6. 16 फरवरी 2018-सेंचुरियन-भारत 8 विकेट से जीता

India vs South Africa: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 83
भारत ने जीते: 34
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 46
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 3

India vs South Africa: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 4
भारत ने जीते: 1
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 3
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

Open in app