IND vs AFG: विराट कोहली के पास सचिन-लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का खास रिकॉर्ड तोड़ने का होगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2019 1:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली के पास सचिन और ब्रायन लारा का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौकाकोहली बन सकते हैं सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजअभी ये रिकॉर्ड सचिन और लारा के नाम है, जिन्होंने 458 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हर मैच में उतरने के साथ ही कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। अब जब कोहली शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड 2019 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजरें एक नया इतिहास रचने पर होंगी। 

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन पूरे करने की दहलीज पर खड़े हैं। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ 104 रन दूर हैं। 

कोहली के पास सचिन और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले कोहली के पास अब एक बार फिर से सचिन और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका है। 

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 12वें और सचिन तेंदुलकर (34357 रन) और राहुल द्रविड़ (24208 रन) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 

कोहली के नाम 11020 वनडे रन, 6613 टेस्ट रन और 2263 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। उनके पास सचिन और लारा को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेजी से 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका है। 

सचिन और लारा ने संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों (453) में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। वहीं विराट कोहली ने अब तक 415 पारियां-131 टेस्ट, 222 वनडे  और 62 टी20 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। ऐसे में कोहली के पास एक बार फिर से सचिन और लारा का रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ने का मौका होगा। 

सचिन और लारा के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग हैं, जिन्होंने 468 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-453 पारियां

ब्रायन लारा-453 पारियां

रिकी पॉन्टिंग-462 पारियां

विराट कोहली-19896 रन-415 पारियां*

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप (18 रन) रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया (82) और पाकिस्तान (77) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अब कोहली की नजरें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ने पर होंगी।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरब्रायन लाराआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या