IND vs AFG: धोनी का भारत की रोमांचक जीत में कमाल, विकेटकीपिंग में रचा नया इतिहास

MS Dhoni: भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ 11 रन से से रोमांचक जीत में एमएस धोनी ने विकेटों के पीछे कमाल करते हुए रचा नया इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी विकेटकीपर का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2019 9:30 AM

Open in App
ठळक मुद्देएमएस धोनी ने तोड़ा लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्डमोईन खान के 139 स्टम्पिंग को पीछे छोड़ते हुए धोनी ने बनाया 140 स्टम्पिंग का रिकॉर्डअपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार स्टम्पिंग आउट हुए एमएस धोनी

एमएस धोनी का अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को साउथम्पटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में बल्ले से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 52 गेंदों में 28 रन ही बना सके। 

लेकिन विकेटों के पीछे धोनी ने अपना कमाल जारी रखा और एक नया इतिहास रच दिया।

धोनी ने विकेटों के पीछे रचा नया इतिहास

धोनी ने अफगानिस्तान की पारी के 47वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर राशिद खान को स्टम्पिंग करते हुए पाकिस्तान के मोईन खान को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने का नया रिकॉर्ड बना दिया। 

मोईन खान के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में 139 स्टम्पिंग दर्ज हैं, जबकि राशिद को आउट करना धोनी ने अपनी 140वीं स्टम्पिंग की।

धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में भी दुनिया में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी के नाम 345 वनडे में 122 स्टम्पिंग दर्ज हैं। 

लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्ड

140 - एमएस धोनी*139 - मोईन खान129 - स्टीव रोड्स

अपने वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्पिंग हुए धोनी

इस मैच में धोनी की उनकी धीमी पारी के लिए आलोचना हुई। धोनी ने भारत की खराब शुरुआत के बाद केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन उन्होंने इस दौरान 52 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन ही बनाए और इस वजह से सोशल मीडिया में उनकी बैटिंग की जमकर आलोचना हुई।

अपनी इस पारी के दौरान धोनी अपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार स्टम्प आउट हुए। उन्हें राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर इकराम अली ने स्टम्प किया। इससे पहले धोनी सिर्फ एक बार 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टम्प आउट हुए थे। 

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 224/8 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मोहम्मद नबी (52) की हाफ सेंचुरी के बावजूद भारत ने मोहम्मद शमी की हैट-ट्रिक की बदौलत आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया।

टॅग्स :एमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या