World Cup 2019: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पछाड़ा, बनी वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है, जानिए बाकी टीमों की रैंकिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 4:23 PM

Open in App

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पिछाड़ते हुए दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया 123 अंकों के साथ वनडे की नंबर वन टीम बन गई है। 

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मंगलवार को मिली हार से मेजबान इंग्लैंड को नुकसान हुआ है और वह 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। 

भारत-इंग्लैंड मैच से तय होगी वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम

भारत और इंग्लैंड की टीमें 30 जून को बर्मिंघम में खेलेंगी। इस महत्वपूर्ण लीग मैच से तय होगा कि कौन सी टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहेगी। 

अगर भारत वेस्टइंडीज को हराने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी मैच जीतता है तो वह 124 अंक पर पहुंच जाएंगे जबकि इंग्लैंड की टीम 121 अंकों के साथ उससे पिछड़ जाएगी। 

वहीं अगर इंग्लैंड की टीम भारत को हरा देती है तो वह 123 अंकों के रैंकिंग में फिर से टॉप पर आ जाएगी, जबकि भारत 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा। 

अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज से हार जाती है लेकिन इंग्लैंड को हरा देती है तो वह 122 अंकों के साथ इंग्लैंड के 121 अंकों से आगे रहते हुए पहले स्थान पर बरकरार रहेगा। 

लेकिन अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज से हारने के बाद इंग्लैंड से भी हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम तीन अंकों की बढ़त के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी, तब इंग्लैंड के 123 और भारत के 120 अंक होंगे। 

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

1.भारत-1232.इंग्लैंड-1223.न्यूजीलैंड-1144.ऑस्ट्रेलिया-1125.दक्षिण अफ्रीका-1096.पाकिस्तान-967.बांग्लादेश-928.श्रीलंका-789.वेस्टइंडीज-7710.अफगानिस्तान-60

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी रैंकिंगइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या