ICC World Cup 2019, IND vs PAK: अकरम ने बताई भारत की कमजोरी, पाकिस्तान को दी ये खास सलाह

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।

By भाषा | Published: June 15, 2019 5:19 PM

Open in App

पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि विश्व कप के मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मध्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए। कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।

अकरम ने कहा, ‘‘भारत का शीर्ष क्रम मजबूत है। इसमें सिर्फ विराट (कोहली) ही नहीं बल्कि रोहित (शर्मा) भी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया। उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वह अपने शीर्ष पर नहीं हो। वह अब सीनियर गेंदबाज है और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उसका काम है। ’’

उन्हें बाबर आजम में भी काफी भरोसा है लेकिन वह विराट कोहली के साथ उसकी तुलना नहीं करना चाहते। अकरम ने कहा, ‘‘बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और उसकी निरंतरता देखना अच्छा है। उसकी तुलना विराट से नहीं की जानी चाहिए।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपवसीम अकरमरोहित शर्माविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या