CWC 2019: फाइनल में 'ओवरथ्रो' की घटना पर बेन स्टोक्स का बयान, 'पूरी जिंदगी न्यूजीलैंड से माफी मांगता रहूंगा'

Ben stokes: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान देने वाले बेन स्टोक्स ने ओवरथ्रो की घटना पर प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2019 12:52 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह इस मैच में ओवरथ्रो की घटना के लिए पूरी जिंदगी न्यूजीलैंड से माफी मांगते रहेंगे। 

फाइनल में 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम को आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 3 गेंदों में 9 रन चाहिए थे, तो मार्टिन गप्टिल का एक थ्रो बेन स्टोक्स के बैट से टकराकर चार रन के लिए बाउंड्री के पार चला गया और इस गेंद पर ओवरथ्रो के 4 रन समेत इंग्लैंड को 6 रन मिल गए और लक्ष्य 2 गेंदों में 3 रन रह गया। 

पूरी जिंदगी न्यूजीलैंड से माफी मांगता रहूंगा: स्टोक्स

इंग्लैंड के लिए 84 रन की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ मैच बनने रहे बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से पूरी जिंदगी माफी मांगते रहेंगे।

स्टोक्स ने कहा, 'मैंने केन से कहा कि मैं उसके (ओवरथ्रो) लिए पूरी जिंदगी माफी मांगता रहूंगा। ये वैसा नहीं तरीका था, जैसे मैं (जीत हासिल) करना चाहता था...गेंद मेरे बैट से टकराकर जा रही थी...मैंने केन से माफी मांगी।'  

बेन स्टोक्स 2015 वर्ल्ड कप के पहले दौर से बाहर होने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों की मेहनत रंग लाई।

स्टोक्स ने कहा, 'इन चार सालों में जो भी कठोर बातें कही गईं, उसी से हमने ये करने के लिए प्रेरणा ली। इसे ऐसे मैच के साथ करना, मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट इतिहास में फिर कभी ऐसा मैच होगा।' 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी ओवरथ्रो की घटना को निराशाजनक बताया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को जीत का हकदार बताया। केन ने कहा, 'बैट का स्टोक्स के बैट से टकराना निराशाजनक था। आप उम्मीद करते हैं कि ऐसे पलों में ये न हो। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा फिर कभी न हो।' 

इंग्लैंड की टीम चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले उसे 1979 में वेस्टइंडीज, 1987 में ऑस्ट्रेलिया और 1992 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में शिकस्त मिली थी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद लगातार दूसरे फाइनल में शिकस्त मिली।

टॅग्स :बेन स्टोक्सन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या