CWC 2019: पाकिस्तान अभी भी खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल, अब तक 1992 वर्ल्ड कप के परिणामों से दिखी है गजब की समानता

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम अब तक अपने 5 में से एक ही मैच जीत पाई है, लेकिन फिर भी कैसे वह खिताब जीतने की रेस में बरकरार है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 19, 2019 03:50 PM2019-06-19T15:50:54+5:302019-06-19T15:56:55+5:30

ICC World Cup 2019: How Pakistan still can win title, similarities between 2019 and 1992 World Cup campaigns | CWC 2019: पाकिस्तान अभी भी खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल, अब तक 1992 वर्ल्ड कप के परिणामों से दिखी है गजब की समानता

पाकिस्तान के लिए अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बाकी है?

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2019 का अब तक का सफर अब बेहद निराशानजक रहा है। रविवार को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के साथ ही पाकिस्तानी टीम अपने शुरुआती 5 मैचों में से अब तक 3 मैच गंवा चुकी है और एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है, जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

लेकिन इस खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तानी टीम अब भी ये विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदारों में शुमार है। इसकी वजह इस टीम की वापसी की उम्मीद नहीं बल्कि 1992 वर्ल्ड कप के मैचों के परिणामों के साथ गजब की समानता है। 

पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 का वर्ल्ड कप जीता था। उस वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप के पहले पांच मैचों के परिणामों में इतनी समानता है कि अभी पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दावेदारों से बाहर करना शायद ही ठीक होगा। यहां तक कि पाकिस्तान की टीम अभी विश्व कप जीतने के दावेदारों में भी शामिल है।

1992 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के परिणामों में समानता 

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के अब तक के अभियान और 1992 वर्ल्ड कप के उसके अभियान में काफी समानताएं रही हैं। इन दोनों ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज से हारी। हालांकि इसके बाद उसने वापसी करते हुए अपने अगले मैच में 1992 में जिम्बाब्वे और 2019 में इंग्लैंड को मात दी। वहीं इन दोनों ही वर्ल्ड कप में उसका तीसरा मैच बारिश में धुला। 1992 में इंग्लैंड और 2019 में श्रीलंका के खिलाफ। इसके बाद पाकिस्तान को 1992 में अपने चौथे मैच में भारत के हाथों शिकस्त मिली तो वहीं 2019 में उसे अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात मिली। 2992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने पांचवें मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारी तो वहीं 2019 के वर्ल्ड कप में उसे अपन पांचवें मैच में भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

1992 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का शुरुआती 5 मैचों में प्रदर्शन

मैच 1: वेस्टइंडीज से मिली हार
मैच 2: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत
मैच 3: इंग्लैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुला
मैच 4: भारत के खिलाफ मिली हार
मैच 5: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार

1992 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का बाकी लीग मैचों में प्रदर्शन

मैच 6: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत
मैच 7: श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत
मैच 8: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत

1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहले 5 में से एक मैच जीतने के बाद अपने आखिरी तीन लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, जहां उसने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद उसने इंग्लैंड को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया था।

2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पहले 5 मैचों के परिणाम

मैच 1: वेस्टइंडीज से मिली हार
मैच 2: इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत
मैच 3: श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश में धुला
मैच 4: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार
मैच 5: भारत के हाथों मिली हार

मतलब कि 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम जहां अपने पहले मैच में से एक मैच जीती थी तो वहीं 2019 के वर्ल्ड कप में भी उसने अपने पहले पांच में से एक ही मैच जीता है। 

हालांकि 1992 के वर्ल्ड कप में जहां कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था, तो वहीं 2019 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम अपने अगले 4 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना पाती है या नहीं?

 

Open in app