CWC 2019: केन विलियम्सन की भारतीय फैंस से अपील, 'उम्मीद है फाइनल में हमें मिलेगा डेढ़ अरब लोगों का समर्थन'

Kane Williamson: भारत को सेमीफाइनल में हराने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि उम्मीद है कि फाइनल में उन्हें डेढ़ अरब लोगों का समर्थन मिलेगा

By भाषा | Published: July 11, 2019 4:57 PM

Open in App

लंदन, 11 जुलाई: विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद केन विलियम्सन ने उम्मीद जताई कि भारतीय प्रशंसक उनकी टीम से नाराज नहीं होंगे और टीम इंडिया के डेढ़ अरब प्रशंसक विश्व कप फाइनल में उनका समर्थन करेंगे। एक पत्रकार ने विलियम्सन से कहा कि वह स्टेडियम के बाहर भारत के नाराज प्रशंसकों से मिले और इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने जो बयान दिया उसने सभी का दिल जीत लिया।

विलियम्सन ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि वे ज्यादा नाराज नही होंगें। बेशक, भारत में खेल को लेकर जज्बे की बराबरी नहीं की जा सकती और हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस खेल को खेल रहे हैं और भारत जैसा देश इसके साथ है। अपनी घरेलू टीम को लेकर वे जुनूनी हैं।’’

विलियम्सन के जवाब को सुरक्षित और कूटनीतिक कहा जा सकता है लेकिन इसमें दिल जीतने की क्षमता थी। न्यूजीलैंड के कप्तान ने साथ ही उम्मीद जताई कि भारतीय समर्थक 14 जुलाई को पहली बार विश्व कप खिताब जीतने के उनके अभियान में उनका साथ देंगे।

विलियम्सन ने पूछा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि डेढ़ अरब प्रशंसकों का समर्थन हमें मिलेगा, आपका क्या मानना है।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने साथ ही टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत से सहानुभूति दिखाते हुए कहा, ‘‘देखिए, भारत विश्व स्तरीय टीम है। उनके पास इतने सारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनकी टीम में जो गहराई है उसे देखते हुए वे दुनिया की नंबर एक या दो बनने के हकदार हैं।’’ 

टॅग्स :केन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या