ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की जीत में एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर का कमाल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Aaron Finch and David Warner: पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय साझेदारियां करने वाले फिंच और वॉर्नर ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2019 12:33 PM2019-06-26T12:33:28+5:302019-06-26T12:33:28+5:30

ICC World Cup 2019: England vs Australia: Aaron Finch and David Warner makes new records in Australia win over England | ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की जीत में एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर का कमाल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर ने शानदार बैटिंग से दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

googleNewsNext
Highlightsफिंच-वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए की इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय ओपनिंग साझेदारीइन दोनों ने वर्ल्ड कप 2019 में पहले विकेट के लिए तीसरी बार की शतकीय साझेदारीवॉर्नर बने एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें ओपनर

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मंगलवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मैच में 64 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि इस हार से इंग्लैंड की अंतिम-4 की राह मुश्किल हो गई है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 285/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवरों में 221 रन ही बना सकी। 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एरॉन फिंच और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने शानदार बैटिंग से कई नए रिकॉर्ड बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ फिंच और वॉर्नर ने बनाए नए रिकॉर्ड

वॉर्नर बने एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले पांचवें ओपनर

डेविड वॉर्नर ने इस मैच के दौरान इस वर्ल्ड में अपने 500 रन पूरे किए और वह एक वर्ल्ड कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया का पांचवें और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ये कारनाम दो बार (1996, 2003) में किया था।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 रन बनाने वाले ओपनर

सचिन तेंदुलकर, 1996
सचिन तेंदुलकर, 2003
मैथ्यू हेडेन, 2007
तिलकरत्ने दिलशान, 2011
मार्टिन गप्टिल, 2015
डेविड वॉर्नर, 2019*

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50 प्लस रन की साझेदारी

फिंच-वॉर्नर की जोड़ी ने इस वर्ल्ड कप में छठी बार 50 प्लस रन की साझेदारी की और वे इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट/मैथ्यू हेडेन की जोड़ी है, जिन्होंने 2007 में 7 ऐसी साझेदारियां की थी।

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां

फिंच-वॉर्नर की जोड़ी ने 2019 वर्ल्ड कप में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की और वे ये उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी जोड़ी बन गई।

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां

3-अरविंद डिसिल्वा/गुरुसिन्हा, 1996
3-एडम गिलक्रिस्ट/मैथ्यू हेडेन, 2007
3-दिलशान/संगकारा, 2015
3-फिंच/वॉर्नर, 2019*

एक वर्ल्ड कप में कप्तान के सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड

एरॉन फिंच ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक बनाया और वर्ल्ड कप के एक संस्करण में दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे कप्तान बन गए। रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाए थे।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में कप्तान के सर्वाधिक शतक

3-सौरव गांगुली, 2003
2-ग्लेन टर्नर, 1975
2-रिकी पॉन्टिंग, 2003
2-ब्रैंडन टेलर-2015
2-केन विलियम्सन-2019
2-एरॉन फिंच, 2019*

एक टीम के खिलाफ किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के सर्वाधिक शतक

इस मैच के दौरान एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सातवां शतक जड़ा और किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाने वाले एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा।

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 

7 - एरॉन फिंच v इंग्लैंड*
6 - एडम गिलक्रिस्ट v भारत
6 - रिकी पॉन्टिंग v न्यूजीलैंड
6 - रिकी पॉन्टिंग v भारत 

Open in app