CWC 2019: विंडीज के खिलाफ जीत के बावजूद इंग्लैंड को झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

Jason Roy and Eoin Morgan: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली 8 विकेट से जीत के दौरान इंग्लैंड को झटका लगा, दो स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

By भाषा | Published: June 15, 2019 3:22 PM

Open in App

साउथम्पटन, 15 जून: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विश्व कप के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है जबकि जेसन रॉय का हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से स्कैन कराना पड़ा। लेकिन मोर्गन ने कहा कि यह परेशानी की बात नहीं है जो शुक्रवार को 41वें ओवर में वेस्टइंडीज पारी के दौरान मैदान छोड़कर चले गये। उनसे पहले रॉय हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से लड़खड़ा रहे थे।

मोर्गन ने कहा, 'यह सूजा हुआ है। पहले भी मेरी पीठ में दर्द हो चुका है और सामान्य तौर पर इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं। अगले 24 घंटे में इसकी गंभीरता का पता चलेगा। आपको सामान्य तौर पर अगले दिन ही इसकी गंभीरता का पता चलता है।' 

उन्होंने कहा, 'जेसन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उनका स्कैन होगा। इसके बारे में जानने में 48 घंटे लगेंगे। मुझे लगता है कि जब दो खिलाड़ी चोटिल हों तो यह चिंता की बात होती है लेकिन अभी इससे परेशान होने की बात नहीं है।'

अगर ये दोनों अगले मैच में नहीं खेल पाए तो इंग्लैंड की टीम उनकी जगह बल्लेबाज जेम्स विसें और ऑलराउंडर मोईन अली को उतार सकती है। इंग्लैंड की टीम अभी छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसका अगला मैच 18 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में अफगानिस्तान से होगा।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमजेसन रॉयअयॉन मोर्गनवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या