ऑट्रेलियाई कोच ने अपने गेंदबाजों को दी सलाह, बताया- वर्ल्ड कप में किस तरह करें गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की सपाट पिचों और तेज आउटफील्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों को चमड़ी मोटी करनी होगी।

By भाषा | Published: May 20, 2019 05:01 PM2019-05-20T17:01:49+5:302019-05-20T17:01:49+5:30

ICC World Cup 2019: Develop thick skin for flat pitches, says Justin Langer | ऑट्रेलियाई कोच ने अपने गेंदबाजों को दी सलाह, बताया- वर्ल्ड कप में किस तरह करें गेंदबाजी

ऑट्रेलियाई कोच ने अपने गेंदबाजों को दी सलाह, बताया- वर्ल्ड कप में किस तरह करें गेंदबाजी

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि विश्व कप गेंदबाजों को चमड़ी मोटी करनी होगी।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे श्रृंखला में लगभग हर मैच में 350 का स्कोर बना।

लंदन, 20 मई। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की सपाट पिचों और तेज आउटफील्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों को चमड़ी मोटी करनी होगी। हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे श्रृंखला में लगभग हर मैच में 350 का स्कोर बना। लैंगर ने कहा कि गेंदबाजों को बड़ा स्कोर बनने से रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आजकल सफेद गेंद से क्रिकेट में बल्लेबाजी को लेकर काफी बात हो रही है। हमारी गेंदबाजी टी20 और वनडे क्रिकेट में शानदार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको चमड़ी मोटी रखनी होगी, खासकर सपाट पिचों और तेज आउटफील्ड पर।’’

लैंगर ने विश्व कप टीम से जोश हेजलवुड को बाहर रखने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अभ्यास मैच खेलेगी। पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को है जो आधिकारिक मैच नहीं होगा।

आखिरी अभ्यास मैच में उसे श्रीलंका से खेलना है, जबकि इससे पहले इंग्लैंड से एक अभ्यास मैच होगा। विश्व कप में उसका पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है। लैंगर ने कहा कि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच अहम होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सत्र के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेला। अब हमें फिर से उसी लय को हासिल करना है। इसके लिए तीन अभ्यास मैच काफी अहम होंगे।’’

Open in app