PAK vs NZ: पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम का कमाल, विव रिचर्ड्स और कोहली को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Babar Azam: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से कोहली और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 09:13 AM2019-06-27T09:13:02+5:302019-06-27T09:13:02+5:30

ICC World Cup 2019: Babar Azam becomes Second Fastest To complete 3000 ODI Runs | PAK vs NZ: पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम का कमाल, विव रिचर्ड्स और कोहली को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

बाबर आजम बने दुनिया में दूसरे सबसे ते 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम ने 68 वनडे पारियों में अपने 3000 वनडे रन पूरे कर किया कमालआजम बने सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाजसबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला (57 पारियों) के नाम दर्ज है

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 6 विकेट से शानदार जीत में शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। 

अपनी 127 गेंदों में 101 रन की इस पारी की मदद से आजम ने वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज और दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

24 वर्षीय आजम ने अपनी 68वीं वनडे पारी में अपने 3000 रन पूरे किए और वह हाशिम अमला (57 पारियों) के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इससे पहले आजम ने 45 पारियों में अपने 2000 वनडे रन पूरे करते हुए ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने थे।

बाबर आजम ने विव रिचर्ड्स, कोहली को छोड़ा पीछे

खास बात ये है कि आजम ये उपलब्धि हासिल करने में कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। विव रिचर्ड्स ने 69 पारियों और कोहली ने 75 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की की थी।

31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक और वनडे में दसवां शतक लगाया। आजम अब तक 68 वनडे पारियों में 10 शतक, 14 अर्धशतकों की मदद से 52.96 के औसत से 3072 रन बना चुके हैं।

आजम ने कोहली को तीसरी बार छोड़ा पीछे

संयोग से बाबर आजम अपने आदर्श विराट कोहली को तीसरी पार सबसे तेज रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। इससे पहले आजम ने सबसे तेज एक हजार, दो हजार और तीन हजार वनडे रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा था। 

आजम ने कोहली को सबसे केज 1,2,3 हजार वनडे रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा

1000 वनडे रन-

बाबर आजम-21 पारियां,
विराट कोहली-24 पारियां

2000 वनडे रन-

बाबर आजम-45 पारियां, 
विराट कोहली-53 पारियां

3000 वनडे रन-

बाबर आजम-68 पारियां
विराट कोहली-75 पारियां

पाकिस्तान को शानदार शतकीय पारी से दिलाई जीत 

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 238 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनरों इमाम उल हक (19) और फखर जमान (9) के विकेट 44 के स्कोर तक गंवा दिए थे। इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद हफीज (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला और फिर हारिस सोहेल (68) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की शानदार साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को 5 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिला दी। 

Open in app