ICC World Cup 2019, Australia vs England, 2nd Semi-Final, Predicted Playing 11: सेमीफाइनल मैच में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

ICC World Cup 2019, AUS vs ENG, 2nd Semi-Final, Predicted Playing 11: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 12 में से 10 मैच जीते लेकिन उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी खतरनाक है, जिसने उन्हें लीग चरण में 64 रन से हराया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 11, 2019 7:10 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से खिताब के लिए भिड़ेगी।

इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन विश्व कप नहीं जीत सका। इस बार टीम के फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञों ने कयास लगाया था कि यह उसके पास सबसे सुनहरा मौका है। पहली बार विश्व कप जीतने की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 12 में से 10 मैच जीते लेकिन उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी खतरनाक है, जिसने उन्हें लीग चरण में 64 रन से हराया। उसके बाद इंग्लैंड ने हालांकि आखिरी दो लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड को मात दी। सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टा और जासन रॉय जबर्दस्त फॉर्म में है।

वहीं चार महीने पहले ऑस्ट्रेलिया को शायद ही कोई गंभीरता से लेता लेकिन आरोन फिंच की टीम ने शानदार वापसी की है। उसे अभी भी अतीत की ‘अपराजेय’ ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं कहा जा सकता, लेकिन बड़े मुकाबलों में उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी सही समय पर टीम फॉर्म में आ गई है और किसी तरह के दबाव में नहीं है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेरेनडॉर्फ।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडआईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या