ICC World Cup, AFG vs WI: वेस्टइंडीज ने जीत के साथ खत्म किया वर्ल्ड कप अभियान, अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

ICC World Cup 2019, Afg vs WI (अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर अपडेट): अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: July 4, 2019 01:40 PM2019-07-04T13:40:08+5:302019-07-04T23:02:23+5:30

ICC World Cup 2019: Afghanistan vs West Indies live score, LIVE update, Live blog, live streaming, Afg vs WI match highlights 42nd Match Live Update | ICC World Cup, AFG vs WI: वेस्टइंडीज ने जीत के साथ खत्म किया वर्ल्ड कप अभियान, अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

ICC World Cup, AFG vs WI: वेस्टइंडीज ने जीत के साथ खत्म किया वर्ल्ड कप अभियान, अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

googleNewsNext

शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बाद कार्लोस ब्रेथवेट और केमार रोच की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप अभियान खत्म किया, जबकि अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली। वेस्टइंडीज ने 9 मैचों में दो जीत दर्ज की और 6 मैचों में हार का सामना किया, जबकि एक मैच रद्द हो गया। वहीं अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट काफी खराब रहा और उसे अपने सभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप, एविन लुईस और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। होप ने 92 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। लुईस ने 78 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। पूरन ने 58 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 45 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने दो विकेट लिए।

अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। इकराम ने 93 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए। इसके अलावा रहमद शाह ने 62, असगर अफगान ने 40, नजीबुल्लाह जदरान ने 31 और सईद अहमद शिरजाद ने 25 रनों का योगदान दिया। विंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथबेट ने 9 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया, जबकि केमार रोच को भी तीन सफलता मिली। इसके अलावा ओशाने थॉमक और क्रिस गेल को ने एक-एक विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

अफगानिस्तान : गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, दौलत जदरान, सईद अहमद शिरजाद और मुजीब उर रहमान।

वेस्टइंडीज :जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवेट, फावियान एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, केमार रोच और ओशेन थॉमस।

LIVE

Get Latest Updates

10:53 PM

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

50वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओशान थॉमस ने सईद अहमद शिरजाद को आउट कर खत्म की अफगानिस्तान की पारी। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

10:39 PM

राशिद खान 9 रन बनाकर आउट

47वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने राशिद खान को आउट किया। राशिद 16 गेंदों में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46.3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन।

10:37 PM

दौलत जदरान एक रन बनाकर आउट

45वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने दौलत जदरान को आउट किया। दौलत दो गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन।

10:29 PM

असगर अफगान 40 रन बनाकर आउट

45वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने असगर अफगान को आउट किया। अफगान 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 244 रन।

10:13 PM

समीउल्लाह शिनवारी 6 रन बनाकर आउट

42वें ओवर की चौथी गेंद पर केमार रोच ने समीउल्लाह शिनवारी को हेटमायेर के हाथों कैच कराया। समीउल्लाह शिनवारी 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 41.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 227 रन।

09:55 PM

मोहम्मद नबी दो रन बनाकर आउट

38वें ओवर की चौथी गेंद पर केमार रोच ने मोहम्मद नबी को आउट किया। नबी 6 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 37.4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन।

09:45 PM

नजीबुल्लाह जदरान 31 रन बनाकर आउट

36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नजीबुल्लाह जदरान रन आउट हुए। नजीबुल्लाह जदरान 38 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 35.5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 194 रन।

09:42 PM

इकराम अली खिल 86 रन बनाकर आउट

36वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल ने इकराम अली खिल को एलबीडब्ल्यू किया। इकराम 93 गेंदों में 8 चौके की मदद से 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 353.3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन।

09:07 PM

रहमत शाह 62 रन बनाकर आउट

27वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने रहमत शाह को क्रिस गेल के हाथों कैच कराया। रहमत 78 गेंदों में 10 चौके की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 26.2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 138 रन।

08:39 PM

इकराम अली खिल ने पूरा किया अर्धशतक

इकराम अली खिल ने 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 57 गेंदों में वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

08:34 PM

रहमत शाह-इकराम अली ने संभाली अफगानिस्तान की पारी

19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन। क्रीज पर रहमत शाह (50) और इकराम अली खिल (41) मौजूद।

08:32 PM

रहमत शाह का अर्धशतक

रहमत शान ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर वनडे करियर का 15वां शतक 57 गेंदों में पूरा किया।

07:18 PM

गुलबदीन नायब 5 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर केमार रोच ने गुलबदीन नायब को आउट किया। गुलबदीन 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन।

07:10 PM

गुलबदीन नायब-रहमत शाह ने शुरू की पारी

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और रहमत शाह ने पारी शुरू की। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

06:41 PM

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को दिया 312 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया और अफगानिस्तान को 312 रनों का लक्ष्य दिया। विंडीज की ओर से शाई होप ने 77, निकोलस पूरन 58, एविन लुईस 58 और जेसन होल्डर 45 रनों की पारी खेली।

06:41 PM

जेसन होल्डर 45 रन बनाकर आउट

50वें ओवर की दूसरी गेंद पर सईद अहमद शिरजाद ने जेसन होल्डर को आउट किया। होल्डर 34 गेंदों में 1 चौके और चार चौके की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 49.2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 297 रन।

06:38 PM

जेसन होल्डर 45 रन बनाकर आउट

50वें ओवर की दूसरी गेंद पर सईद अहमद शिरजाद ने जेसन होल्डर को आउट किया। होल्डर 34 गेंदों में 1 चौके और चार चौके की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 49.2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 297 रन।

06:34 PM

निकोलस पूरन 58 रन बनाकर आउट

50वें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन रन आउट हुए। पूरन 43 गेंदों में 6 चौके और एक चौके की मदद से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 49.1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 297 रन।

05:40 PM

शाई होप 77 रन बनाकर आउट

38वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी ने शाई होप को आउट किया। होप 92 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 37.4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 192 रन।

05:24 PM

शिमरोन हेटमायेर 39 रन बनाकर आउट

35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दौलत जदरान ने शिमरोन हेटमायेर को आउट किया। हेटमायेर 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 34.5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन।

04:46 PM

एविन लुईस ने 58 रन बनाकर आउट

25वें ओवर की पांचवीं गेंद राशिद खान ने एविन लुईस को आउट किया। लुईस 78 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 109 रन।

04:25 PM

एविन लुईस ने जड़ा अर्धशतक

एविन लुईस ने 62 गेंदों में वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा।

04:02 PM

एविन लुईस-शाई होप ने संभाली विंडीज की पारी

14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन। क्रीज पर एविन लुईस (44) और शाई होप (22) मौजूद।

03:22 PM

क्रिस गेल 7 रन बनाकर आउट

छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दौलत जदरान ने क्रिस गेल को विकेट के पीछे इकराम अली खिल के हाथों कैच कराया। गेल 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन।

03:04 PM

क्रिस गेल-एविन लुईस ने शुरू की पारी

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और एविन लुईस ने शुरू की पारी। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

02:45 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

अफगानिस्तान : गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, दौलत जदरान, सईद अहमद शिरजाद और मुजीब उर रहमान।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवेट, फावियान एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, केमार रोच और ओशेन थॉमस।

02:42 PM

दो-दो बदलाव के साथ उतरी दोंनों टीमें

इस मैच में दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी है। विंडीज टीम में सुनील अम्बरीस की जगह एविन लुईस और शैनन गैब्रियल की जगह केमार रोच को शामिल किया गया है। वहीं अफगानिस्तान टीम में हामिद हसन और हशमतुल्लाह की जगह सईद अहमद शिरजाद और दौलत जदरान को शामिल किया गया है।

02:34 PM

वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। गुलबदीन नायब की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

01:56 PM

चलेगा राशिद खान का जादू, विंडीज के खिलाफ 5 वनडे में झटके हैं 12 विकेट



 

01:56 PM

अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज मैच की मेजबानी को तैयार लीड्स!



 

01:55 PM

क्रिस गेल आज खेलेंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच



 

01:53 PM

अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं और इसमें से अफगानिस्तान ने तीन जबकि वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था।

कुल मैच: 5

अफगानिस्तान ने जीते: 3

वेस्टइंडीज ने जीते: 1

टाई: 0

कोई परिणाम नहीं: 0

01:51 PM

अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में अब तक इन दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।

01:51 PM

वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की भिड़ंत

आईसीसी वर्ल्ड कप के 42वें मैच में आज, यानी कि गुरुवार (4 जुलाई) को अफगानिस्तान का सामना वेस्टइंडीज से लीड्स के हेडिंग्ले में हो रहा है।

Open in app